IPL तक कोई मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, NCA ने नहीं दिखाई हरी झंडी; जानिए कब होगी वापसी!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बाकी 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा 19 फरवरी को कर दी गई है। इस घोषणा में जो सबसे महत्वपूर्ण बात है, वो ये है जसप्रीत बुमराह का नाम इस बार भी दोनों टीमों में से किसी भी टीम में नहीं है। जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले 5 महीने से टीम से बाहर हैं, अंतिम बार वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पिछले साल सितंबर में खेले थे। उसके बाद से वो अनफिट होने के कारण टीम से बाहर हैं।