'हमारे PSL का कैलेंडर भी बता दें...', जय शाह पर भड़के PCB चीफ नजम सेठी; ACC ने लगाई फटकार

पीसीबी चीफ नजम सेठी को जय शाह का 2023-24 के लिए एशियाई कैलेंडर शेयर करना पसंद नहीं आया। जय शाह के एशियाई कैलेंडर वाले ट्वीट को देखते ही वो भड़क गए, और गुस्से से आग बबूला हो गए। उन्होंने जय शाह के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए ट्वीट किया। जिससे उनकी बौखलाहट का पता चलता है। इसमें लोगों को हैरानगी भी नहीं हुई, क्योंकि वैसे भी पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वहां जो भी कुर्सी पर आता है, वो भारत और भारतीयों के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर देता है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
'हमारे PSL का कैलेंडर भी बता दें...', जय शाह पर भड़के PCB चीफ नजम सेठी; ACC ने लगाई फटकार

पीसीबी चीफ नजम सेठी को जय शाह का 2023-24 के लिए एशियाई कैलेंडर शेयर करना पसंद नहीं आया। जय शाह के एशियाई कैलेंडर वाले ट्वीट को देखते ही वो भड़क गए, और गुस्से से आग बबूला हो गए। उन्होंने जय शाह के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए ट्वीट किया। जिससे उनकी बौखलाहट का पता चलता है। इसमें लोगों को हैरानगी भी नहीं हुई, क्योंकि वैसे भी पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वहां जो भी कुर्सी पर आता है, वो भारत और भारतीयों के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर देता है। 

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: पुणे में भारत की नींद उड़ाने वाले दासुन शनाका IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, मलिंगा समेत फैंस ने भी उठाए सवाल

नजम सेठी का बौखलाहट भरा ट्वीट 

 

बीसीसीआई सेकेट्री और एसीसी चीफ जय शाह के एशियाई कार्यक्रम घोषित करने वाले ट्वीट पर भड़कते हुए, PCB चीफ नजम सेठी ने भड़क कर रिप्लाई किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि "शुक्रिया जय शाह, ACCMedia (एसीसी मीडिया) स्ट्रेक्चर और कैलेंडर 2023-24 पेश करने के लिए, विशेष रूप से जो एशिया कप 2023 से संबंधित है, जिसके लिए पाकिस्तान इवेंट होस्ट है। इसकी इस एक तरफा पेश करने के लिए आपका शुक्रिया। जब आप इतना ही कर रहे हैं, तो आप हमारे PSL 2023 की स्ट्रेक्चर और कैलेंडर भी प्रस्तुत कर सकते हैं! तुरंत प्रतिक्रिया देने पर आपकी सराहना की जाएगी।"  

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: अर्शदीप सिंह के बचाव में उतरे दिनेश कार्तिक, ट्वीट कर लिखा- 'बस अभ्यास मैच की कमी थी'

publive-image

जय शाह ने की थी एशियाई कैलेंडर की घोषणा 

 

इससे पहले BCCI सेकेट्री और ACC प्रेसिडेंट जय शाह ने 2023 और 2024 के लिए एशियाई कैलेंडर की घोषणा की थी, इसमें एशिया में अगले साल तक होने वाले महत्वपूर्ण मैचों की जानकारी दी गई थी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि "प्रस्तुत कर रहा हूँ, एसीसी मीडिया 2023 और 2024 के लिए रोड स्ट्रेक्चर और क्रिकेट कैलेंडर! यह इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है। शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार देशों के क्रिकेटरों के साथ, यह क्रिकेट के लिए एक अच्छा समय होने का वादा करता है!"

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: हार्दिक पांड्या ने नो बॉल पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले यह तो अपराध है

अपने ही घर में ट्रोल हुए नजम सेठी 

 

जय शाह को कोसने के बाद नजम सेठी का खुद पाक के लोगों ने ही मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। नजम सेठी के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लोगों ने उन्हें सुपर पावर भारत से न उलझने की सलाह भी दी। लोगों ने इसे पीसीबी की बेइज्जती भी बताया। लोग उन्हें इस कार्यक्रम की पहले से जानकारी न होने, और ट्विटर से इसकी जानकारी मिलने को उनकी घनघोर बेइज्जती बता रहे हैं।  

एसीसी ने की नजम सेठी की कड़ी आलोचना 

 

एसीसी ने नजम सेठी के बयान को झूठ का पुलिंदा करार दिया है, और इसके लिए उनकी कड़ी आलोचना की है। ACC ने एक बयान जारी करते हुए नजम सेठी के आरोपों को सरासर गलत बताया है। ACC की ओर से बताया गया है कि 13 दिसंबर को एसीसी की मीटिंग हुई थी, जिसमें ये रूपरेखा तैयार की गई थी।

 

इसके बाद 22 दिसंबर को पाकिस्तान सहित सभी सदस्य देशों को ईमेल करके इस कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी। नजम सेठी का सब कुछ जान बूझकर, इस तरह की प्रतिक्रिया देना, एक आधारहीन, निंदनीय और शर्मनाक कदम है।

Latest Stories