टी20 वर्ल्ड कप में South Africa के खिलाफ टॉप-3 भारतीय Performer

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 30 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होने जा रहा है। पर्थ में यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर खेला जाना है। लेकिन उससे पहले हम आपको भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-3 भारतीय परफ़ॉर्मर के बारे में बताने जा रहे हैं।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
टी20 वर्ल्ड कप में South Africa के खिलाफ टॉप-3 भारतीय Performer

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 30 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होने जा रहा है। पर्थ में यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर खेला जाना है। लेकिन उससे पहले हम आपको भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-3 भारतीय परफ़ॉर्मर के बारे में बताने जा रहे हैं।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम इंडिया में 2 बल्लेबाज अभी भी ऐसे है जो टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं। दोनों टीमों के बीच हमेशा ही हमें एक रोमांचक और कांटेदार मुकाबला देखने के लिए मिलता है।

यह भी पढ़ें : IND Vs SA Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका से दोपहर में नहीं शाम को भिड़ेगा भारत; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

रोहित शर्मा (2007)

publive-image

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 20 सितम्बर 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 24वें मैच में, भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 40 बॉल पर नाबाद 50 रन की पारी खेली थी। इस पारी में रोहित के बल्ले से 7 चौके और 2 शानदार छक्के निकले थे। भारत को इस मुकाबले में 37 रन से जीत मिली थी।

सुरेश रैना (2010)

publive-image

2 मई 2010 को टी20 वर्ल्ड कप के 5वें मैच में भारत की तरफ से सुरेश रैना ने शानदार 60 बॉल पर 101 रन की पारी खेली थी। रैना ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े थे। इस मैच में सुरेश रैना टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की तरफ से पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। भारत ने इस मुकाबले को 14 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया था।

यह भी पढ़ें : IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले कपिल देव ने गिनाईं टीम इंडिया की कमियां, बोले- इन्हें जल्द दूर करें

विराट कोहली (2014)

publive-image

बांग्लादेश के ढ़ाका में 4 अप्रैल 2014 को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 44 बॉल पर नाबाद 72 रन की पारी खेली थी। विराट ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे। इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया था।

Latest Stories