IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रन का टारगेट, राहुल-विराट ने जड़ी फिफ्टी

टी20 वर्ल्ड कप के अपने अहम मुकाबले में आज एडिलेड ओवल में टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है। टी20 विश्वकप 2022 में भारत का यह चौथा मैच है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रन का टारगेट, राहुल-विराट ने जड़ी फिफ्टी

टी20 वर्ल्ड कप के अपने अहम मुकाबले में आज एडिलेड ओवल में टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है। टी20 विश्वकप 2022 में भारत का यह चौथा मैच है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इस मुकाबले में भारत के लिए अच्छी बात ये रही कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में चयन ना होने पर छलका उमेश यादव का दर्द, बोले तुम मुझे बेवकूफ बना सकते हो लेकिन..

पहले खेलते हुए भारत की दमदार बल्लेबाजी

publive-image

टॉस हारकर पहले खेलते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विराट कोहली और के एल राहुल की शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 185 रन का बड़ा लक्ष्य बांग्लादेश के सामने खड़ा किया है। इस मैच में के एल राहुल ने 32 बॉल पर तेज 50 रन किए जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके और 4 शानदार छक्के भी निकले।

एक बार फिर टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली आखिर तक टिके रहे और 44 बॉल पर कोहली ने नाबाद 64* रन की पारी खेली, विराट ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्के जड़े। इसी मैच में कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

यह भी पढ़ें : IND Vs BAN: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

Latest Stories