Rishabh Pant का रिकवरी पीरियड बढ़ा, एशिया कप और विश्वकप से भी हो सकते बाहर

पिछले साल के अंत में एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी में अभी कुछ और समय लगेगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर वह जनवरी तक मैदान पर वापस आ जाते हैं तो इसे बहुत तेजी से रिकवरी माना जाएगा। वह लगभग पूरे साल ही क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Rishabh Pant 4

Rishabh Pant: Image credit: google

Rishabh Pant, Asia Cup 2023, World Cup 2023: पिछले साल के अंत में एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी में अभी कुछ और समय लगेगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर वह जनवरी तक मैदान पर वापस आ जाते हैं तो इसे बहुत तेजी से रिकवरी माना जाएगा। वह लगभग पूरे साल ही क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप से बाहर हो जाएंगे। पंत हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान नजर आए थे। इस दौरान वह बैसाखी के सहारे चल रहे थे। उनके करीबी बताते हैं कि उन्हें बिना किसी मदद के चलने में कम से कम कुछ हफ़्ते लगेंगे।

कीपिंग करने में समय लगेगा

आम धारणा यह है कि वह उम्मीद से ज्यादा तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन क्रिकेट के लिए फिट होने में उन्हें सात से आठ महीने लगेंगे। साथ ही उन्हें विकेटकीपिंग करने में और भी अधिक समय लग सकता है। ऐसे में वापसी के बाद शुरुआत में वह सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। एक समय लगा रहा था कि मैदान पर वापसी के बाद क्या वह विकेटकीपिंग कर पाएंगे। हालांकि अब इसकी संभावना लगने लगी है। 

बीसीसीआई कर रहा मदद

माना जा रहा है कि पंत एक्शन में लौटने के लिए काफी हिम्मत दिखा रहे हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हर संभव मेडिकल सहायता प्रदान कर रहा है। बीसीसीआई ने पहले कहा था, "ऋषभ की रिकवरी प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।" जनवरी में पंत की लिगामेंट सर्जरी हुई थी। यह सर्जरी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में हुई थी। ऐसी संभावना है कि उनकी एक और सर्जरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: GT vs MI: Arjun Tendulkar ने की गिल को गेंदबाजी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दिल्ली कैपिटल्स पर उठाए सवाल, बोले- 'उसको बैटिंग के लिए ऊपर क्यों नहीं भेजते'

Latest Stories