सुनील गावस्कर ने दिल्ली कैपिटल्स पर उठाए सवाल, बोले- 'उसको बैटिंग के लिए ऊपर क्यों नहीं भेजते'

पूर्व भारतीय कप्तान Sunil Gavaskar ने दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं। उनका ऐसा मानना ​​है कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को बल्लेबादी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए।

New Update
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar, image twitter

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं। उनका ऐसा मानना ​​है कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को बल्लेबादी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए। गावस्कर के अनुसार, बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की टीम को सातवें नंबर पर कोई जरूरत नहीं है। अक्षर ने अभी तक आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया है। मैच दर मैच वह टीम के लिए बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। 

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी अक्षर ने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए 34 रन का योगदान दिया। एक समय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 62 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अक्षर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर दिल्ली की पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर अपनी टीम को 150 रन के करीब पहुंचाने में मदद की।

ये भी पढ़ें- SRH vs DC: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 7 रन से हराया

SRH vs DC 1

क्या बोले गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर सुनील गावस्कर ने अक्षर पटेल को लेकर कहा-

"परिवर्तन कभी-कभी काम करते हैं, कभी-कभी वे काम नहीं करते हैं। बल्लेबाजी क्रम में बहुत फेरबदल हुआ है। मैं अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर देखना चाहता था, वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें ऊपर होना चाहिए था।"

उन्होंने आगे कहा- ''हैदराबाद के खिलाफ अमन हाकिम खान ने आईपीएल 2023 में सबसे हास्यास्पद शॉट खेला। उसके बाद जिस जिम्मेदारी से अक्षर ने बल्लेबाजी की वह काबिले तारीफ है। उन्होंने ये दिखा दिया है कि वो नंबर-7 से ऊपर बैटिंग कर सकते हैं।''

औसत 30 से ऊपर 

आईपीएल 2023 में अक्षर पटेल कप्तान डेविड वॉर्नर (306) के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। अब तक 7 मैचों में वह 30.33 की औसत और 135.82 के दमदार स्ट्राइक रेट से कुल 182 रन बना चुके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो एक मैच में उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बना डाले थे।

बल्ले से अलावा पटेल ने गेंद से भी दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 7 मैचों में उनके खाते में 25.83 की औसत से कुल 6 विकेट दर्ज है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने अब तक अपने उपकप्तानी के रोल को बखूबी निभाया है।

da .png

मैन ऑफ द मैच अक्षर

हैदराबाद के खिलाफ टीम को 7 रन से जीत दिलान में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई। बल्ले से 34 रन बनाने के बाद उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 21 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली में डाले। स्टार ऑलराउंडर ने मयंक अग्रवाल (49) और हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (3) को पवेलियन भेजा। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। 

दिल्ली कैपिटल्स अब अपने अगले मैच में एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। इस बार ये मुकाबला शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bhuvneshwar Kumar के आगे नतमस्तक हुए वॉर्नर, दिल छू लेने वाला वीडियो अब हो रहा वायरल

Latest Stories