क्यों Manish Pandey के नाम पर भड़के पूर्व चयनकर्ता, लाइव शो में सुनाई खरी खोटी

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है, टीम को लगातार 5 मैच हारने के बाद आखिरकार केकेआर (KKR) के खिलाफ जीत मिली। DC के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी इस सीजन में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं।

New Update
Image Credit IPL /BCCI

Image Credit IPL /BCCI

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है, टीम को लगातार 5 मैच हारने के बाद आखिरकार केकेआर (KKR) के खिलाफ जीत मिली। DC के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी इस सीजन में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं।

ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली है, लेकिन उनकी कप्तानी प्रभावशाली नहीं रही है। लगातार हार के कारण टीम ने कई अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राई किए हैं, इस वजह से कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है। इनमें से एक मनीष पांडे भी हैं। इस मैच में पांडे एक बार फिर टीम को मझधार में छोड़कर चलते बने। 

मनीष पांडे (Manish Pandey) के बारे में जब केकेआर के खिलाफ मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए एक विदेशी एंकर ने पूर्व चयनकर्ता और ओपनर के श्रीकांत (K Shrikant) से सवाल पूछा, तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। फिर से पूछे जाने पर वो पांडे का नाम सुनकर भड़क गए।  

ये भी पढ़ें: अनुभव 18 करोड़ में नहीं खरीदा जा सकता, पंजाब की हार के बाद Sam Curran पर बरसे सहवाग

पांडे के नाम पर भड़के श्रीकांत 

DC vs KKR 2

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए जब एक ऑस्ट्रेलियाई एंकर ने दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के चयनकर्ता रहे श्रीकांत से सवाल पूछा तो पहले तो उन्होंने सवाल को इग्नोर किया। जब उनसे दुबारा पूछा गया तो फिर वो आग बबूला हो गए और मनीष पांडे को खूब खरी खोटी सुनाई। 

ये भी पढ़ें: नरम पड़ा पाकिस्तान, PCB चीफ बोले- न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप खेलने और विश्वकप के लिए भारत जाने की सलाह मिली

गुस्सा होते हुए उन्होंने कहा "नहीं, मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहता। उन्हें इस टीम में नहीं होना चाहिए था। अगर मैं इस टीम का चयनकर्ता होता, तो वह इस टीम में नहीं खेलते।"

आगे आतिशी बल्लेबाज रहे श्रीकांत ने कहा "उसके खेल में कभी निरंतरता नहीं रही है, फिर उनके बारे में बात करके क्या फायदा? अगर बात करनी है तो अक्षर पटेल के बारे में करो, जो निरंतर अच्छा खेल रहा है। मनीष पांडे के बारे में बात करना बेकार है।"

ये भी पढ़ें: IPL 2023: प्लेऑफ का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कहां खेले जाएंगे क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले

क्या है श्रीकांत के गुस्से की वजह  

Image Credit IPL

दरअसल मनीष पांडे एक बहुत ही टेलेंटेड बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके खेल कभी भी निरंतरता नहीं दिखी है। 2009 में आईपीएल शतक बनाने वाले पहले भारतीय थे और फिर उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का अवसर भी मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर शतक भी लगाया, लेकिन वो कभी भी अपनी प्रतिभा को सही साबित नहीं कर पाए। 

ये भी पढ़ें: MI Vs PBKS: मुंबई रखेगी जीत की लय बरकरार या पंजाब चखेगी जीत का स्वाद

इसी वजह से आईपीएल में भी मनीष पांडे एक फ्रेंचाइजी के साथ नहीं टिक पाए और अब तक वो 7 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। इन टीमों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स और इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं। 

Latest Stories