KKR पर बोझ बना ये खिलाड़ी, गावस्कर ने भी लगाई फटकार... पिछले 5 मैचों में 3 शून्य

नाइट राइडर्स के Mandeep Singh आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले 5 मुकाबलों में वह 3 बार शून्य पर आउट हुए।

New Update
KJ

Mandeep Singh, Image IPL/BCCI

किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड शर्मनाक आंकड़े से कम नहीं है। आईपीएल में यह बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड मनदीप सिंह (Mandeep Singh) के नाम पर दर्ज हैं। मौजूदा सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ वह आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने। ये 15वां मौका था, जब मनदीप बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड विली ने उन्होंने गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड किया। 

ये भी पढ़ें- Shardul Thakur की तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

5 मैचों में तीसरा शून्य 

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान केकेआर ने मनदीप सिंह को 50 के बेस प्राइस पर खरीदा था। सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ वो 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए, बैंगलोर के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने फिर से टीम मैनेजमेंट को निराश किया। हैरान करने वाली बात ये हैं कि अपने पिछले 5 आईपीएल मैचों में वह कुल मिलाकर  बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इनमें 3 मैच आईपीएल 2022 के है, जब वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। 

पिछले 5 मैच में मनदीप का प्रदर्शन

सीजनरनबनाम
आईपीएल 20220(2)MI
आईपीएल 202218(16)GT
आईपीएल 20220(5)SRH
आईपीएल 20232(4)PBKS
आईपीएल 20230(1)RCB

ये भी पढ़ें: Shardul Thakur: RCB के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे लॉर्ड, बना दिया यह रिकॉर्ड

गावस्कर ने भी लगाई फटकार

मनदीप सिंह की खराब बल्लेबाजी पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का भी रिएक्शन सामने आया है। गावस्कर के मुताबिक वह साल  किसी न किसी नई टीम का हिस्सा बन जाते हैं, लेकिन फिर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। उन्होंने कहा- ''वह हर बार एक फ्रेंचाइजी में जगह ढूंढ लेते हैं, लेकिन किसी के लिए भी उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया है।''

31 वर्षीय मनदीप अब तक 4 टीमों से आईपीएल खेल चुके हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम शामिल है। अब तक खेले 110 मुकाबलों में दाएं हाथ के बैटर ने केवल 21 की औसत से 1694 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 123 का रहा। 97 पारियों में मनदीप ने मात्र 6 अर्धशतक लगाए।

बता दें कि मनदीप के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। दोनों 14-14 बार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे। 

Latest Stories