IPL 2023: DC के लिए अच्छी खबर, Rishabh Pant ने लिया ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा!

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 20वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दिल्ली की टीम तैयारियों में जुटी हुई है।

New Update
Rishabh Pant 2

Rishabh Pant: Image Credit IPL/BCCI

Delhi Capitals squad, RCB vs DC: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 20वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दिल्ली की टीम तैयारियों में जुटी हुई है। मैच से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शुक्रवार को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स टीम का दौरा किया। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट में घायल डीसी खिलाड़ी को दिल्ली टीम के विभिन्न सदस्यों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। पिछले हफ्ते पंत अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैच के लिए उपस्थित थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

वॉर्नर संभाल रहे कप्तानी

बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल के अंत में एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। इसके बाद वह आईपीएल समेत कई बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वह अब तेजी से रिकवर हो रहे हैं। वह बाहर से अपनी टीम को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी की कमान सौंपी गई है। हालांकि वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली को अपने पहले चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 

Rishabh Pant 3

अब एक नहीं मिली जीत

पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ था। लखनऊ ने इस मुकाबले को 50 रन से जीता था। दूसरे मैच में दिल्ली की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हुई। गुजरात ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरे मैच में दिल्ली का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था। राजस्थान ने इस मैच को 57 रन से अपने नाम किया था। चौथे मैच में दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस से टकराई थी। MI ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। 

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब ने IPL मालिकों के सामने रखा ये प्रस्ताव, दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग पर हो रही चर्चा

ये भी पढ़ें: 2015 के वर्ल्ड कप में चमका था ये सितारा, 3 साल बाद हुआ IPL कमबैक... नेट बॉलर की पलटी किस्मत

Latest Stories