भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा World Cup फाइनल!, 65 रनों पर ढेर हो जाएगी टीम इंडिया

ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

author-image
By Akhil Gupta
k

Mitchell Marsh, image twitter

New Update

अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर वनडे विश्व कप (World Cup) खेला जाएगा, जिसको लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के बीच अभी से काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। चूंकी वर्ल्ड कप भारत में होगा, इसलिए टीम इंडिया को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 

इसी बीच स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। 

ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच, शेड्यूल आया सामने!

ये क्या बोल गए मार्श

मार्श के अनुसार, 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा, जहां कंगारू मेजबान टीम इंडिया को हराकर खिताब पर कब्जा जमाएंगे। एक पोडकास्ट में बात करते हुए उन्होंने कहा, 

"फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट गंवाकर 450 रन बनाएगी। वहीं, भारतीय टीम 65 रन पर ऑल आउट हो जाएगी।"

मार्श ने वैसे ये बात मजाक ही मजाक में मुस्कुराते हुए कही। लेकिन ये भी सच है कि ऑस्ट्रेलिया को भी टूर्नामेंट जीतने का फेवरेट माना जा रहा है।

5 अक्टूबर से होगा आगाज 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के ये मुकाबला चेन्नई में एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

2011 से कप का इंतजार 

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था, तब भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में फाइनल मैच में श्रीलंका को धूल चटाई थी। 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए अभिशाप है 120 से नीचे का स्ट्राइक रेट, हर बार हार जाती है टीम

 

#team india #India vs Australia #mitchell marsh #World Cup 2023 #world cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe