2023 ODI वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का विकेटकीपर... Ricky Ponting ने सुझाए नाम

Ricky Ponting ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दो विकेटकीपर के नाम सुझाए हैं। पोंटिंग के अनुसार, केएल राहुल और इशान किशन एकदम फिट है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Ricky Ponting

Ricky Ponting, Image Getty Images

2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। आखिरी बार टीम इंडिया ने अपने ही घरेलू मैदान पर 2011 का एकदिवसीय विश्व कप जीता था। इसके बाद 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और खिताबी जीत से दूर रह गई। भारतीय टीम को आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए भी पूरे 10 साल हो चुके हैं, लेकिन इस बार मैन इन ब्लू से अपनी धरती पर ट्रॉफी जीतने की बड़ी उम्मीद जताई जा रही है।

हालांकि टीम इंडिया के लिए आगामी वर्ल्ड कप कैसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 2-1 से गंवाई है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा, ये भी पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं है। इसी बीच पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का एक बड़ा बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें- 'पाजी आपसे ही सीखा है...', सहवाग के ट्वीट पर सामने आया Shardul Thakur का मजेदार रिएक्शन

india bcci

पोंटिंग ने सुझाए 2 नाम 

पोंटिंग का ऐसा मानना है कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल (KL Rahul) और इशान किशन (Ishan Kishan) के साथ आगे बढ़ना चाहिए। पोंटिंग के अनुसार, नंबर 5 पर राहुल भारत के लिए सबसे परफेक्ट खिलाड़ी दिखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल ने मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया था। 

"मुझे लगता है कि वह (केएल राहुल) केवल 5 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, है ना? मुझे नहीं लगता कि इससे नीचे उन्हें बैटिंग के लिए भेजना चाहिए क्योंकि आपके पास हार्दिक पांड्या), रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में काफी बल्लेबाजी है। अगर आप उन्हें नीचे क्रम में रखते हैं, तो अक्सर आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का उपयोग नहीं कर पाते हैं और वह आखिरी चीज है जो आप चाहते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि नंबर 5 उनके लिए एकदम सही है और उन्हें वहां उस भूमिका में विकसित होना है।"

ishan.png

नंबर 5 पर राहुल के आंकड़े

केएल राहुल के आंकड़ों की बात करें, तो नंबर-5 पर काफी समय से खेल रहे हैं। वनडे क्रिकेट में इस क्रम पर उन्होंने 18 पारियों में 53 की शानदार औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से कुल 742 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। 50 फॉर्मेट में फिलहाल वो ही विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।

इशान किशन की बात करें, तो उन्होंने अब तक मिले मौकों पर अच्छा खेल दिखाया है। इशान ने 14 वनडे में 42.50 की औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 फिफ्टी शामिल हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में किशन ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

ये भी पढ़ें- कौन है RCB की बैंड बजाने वाले सुयश शर्मा? कैसे हुई थी KKR में एंट्री

ये भी पढ़ें- 16 में 14 टॉस गंवाने के बाद टॉस जीते Sanju Samson, RR ने ट्वीट शेयर कर लिए मजे

Latest Stories