2 साल के अंदर भारत के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी, Hardik Pandya ने की भविष्यवाणी

दिल्ली के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाने वाले साई सुदर्शन को लेकर Hardik Pandya का ऐसा कहना है कि वह आने वाले 2 सालों में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।

New Update
NIL

Hardik Pandya, Image Credit IPL/BCCI

पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस सीजन भी कमाल की शुरुआत की है। आईपीएल 2023 में टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है। पहले मैच में टीम ने 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से धूल चटाई, जबकि दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 6 विकेट से रौंदा। मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के सबसे बड़े हीरो रहे युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)...

नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे Sai Sudharsan ने 163 रन का पीछा करते हुए केवल 48 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। 129.17 के स्ट्राइक रेट के खेली गई, इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। साई के बैटिंग के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हुई। 

ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान

Gujarat Titans

कप्तान ने भी की बड़ी भविष्यवाणी

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी साई की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए। पोस्ट मैच सेरेमनी में हार्दिक ने युवा बैटर को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली। पांड्या के अनुसार, आने वाले 2 सालों में साई सुदर्शन टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या ने कहा, 

"वह (साई सुदर्शन) बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसका पूरा श्रेय उनके साथ-साथ सपोर्टिंग स्टाफ को भी जाता है। साई पिछले 15-20 दिनों से काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और यह उसी कड़ी मेहनत का नतीजा है। वह आने वाले समय में हमारी फ्रेंचाइजी और देश के लिए काफी कुछ अच्छा करेगा।''

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में पहला: ऋतुराज ने जड़ी फिफ्टी तो तुषार बने इम्पैक्ट प्लेयर

साई ने छोड़ी छाप

163 रन का पीछा करते हुए GT की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने दोनों ओपनर्स (ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल) के विकेट 36 के स्कोर पर गंवा दिए थे। कप्तान हार्दिक भी कुछ खास ना कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद साई ने पहले विजय शंकर (29) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 53 रन जोड़े। फिर डेविड मिलर (नाबाद 31) के साथ मैच जिताऊ 29 गेंदों पर 56 की नाबाद साझेदारी निभाई।

तमिलनाडु के साई सुदर्शन को टाइटंस ने पिछले साल मेगा ऑक्शन के दौरान 20 लाख रुपये में खरीदा था। अब तक खेले 7 आईपीएल मैचों में बाएं हाथ के बैटर ने लगभग 46 की औसत से कुल 229 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।

बता दें कि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 7 मैचों में सुदर्शन के नाम पर 2 शतक और 11 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 'छोड़ दूंगा कप्तानी..', MS Dhoni ने दी गेंदबाजों को वॉर्निंग

Latest Stories