'वह कामयाबी का भूखा और बहुत ही विनम्र है', LSG के कोच भी हुए रिंकू के फैन

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तारीफ करते हुए कहा कि वह सफलता के भूखे हैं और साथ ही विनम्र खिलाड़ी है।

Rinku Singh

Rinku Singh, image gautam gambhir twitter

New Update

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तारीफ करते हुए कहा कि वह सफलता के भूखे हैं और साथ ही विनम्र खिलाड़ी है। रिंकू ने शनिवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों पर 67 रनों की एक और प्रभावशाली पारी खेली।

बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी ने अपनी तेजतर्रार पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए, लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सके। रोमांचक मैच में केकेआर को लखनऊ के खिलाफ 1 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा। आखिरी 12 गेंदों पर कोलकाता को 41 रन की दरकार थी, रिंकू ने कोशिश पूरी की लेकिन दूसरे छोर से उनको कोई बढ़िया साथ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- 'पूरी दुनिया ने देखा वो क्या कर सकता है', केकेआर कैप्टन ने बांधे Rinku Singh की तारीफों के पुल

image credit ipl/ bcci

फ्लावर ने बांधें तारीफों के पुल

रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी पर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर का रिएक्शन सामने आया है। मैच के बाद हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लावर ने कहा, 

''रिंकू ने फिर से उन्हें इतना करीब लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, क्या ऐसा नहीं था? हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे लेकिन अगर वे इसे वहां से जीतते तो यह वास्तव में आश्चर्यजनक होता।''

उन्होंने कहा, ''वह वास्तव में शारीरिक रूप से प्रतिभाशाली व्यक्ति की तरह दिखता है। उसमें सफलता की भूख नजर आती है और साथ ही वह विनम्र भी है। वह क्या कर सकता है इसे लेकर वह आश्वस्त है- वह वास्तव में अच्छा पैकेज है।''

जल्द मिलेगा बड़ा मौका

एंडी फ्लावर ने अपने बयान में कहा कि रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया के दरवाजे अब ज्यादा दूर नहीं है। फ्लावर के अनुसार,

 

''देश में बल्लेबाजी में इतनी प्रतिभा है। वह दिखा रहा है कि वह दबाव में भी ऐसा कर सकता है, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। मुझे लगता है कि उसका भविष्य उज्जवल है।''

बता दें कि फ्लावर से पहले पूर्व दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी यह कह चुके हैं, रिंकू को जल्द ही भारतीय टी20 टीम में अवसर मिलने वाला है। 

WhatsApp

इनकी भी हुई तारीफ 

दूसरी ओर, जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए यश ठाकुर और नवीन उल हक की भी सराहना की। ठाकुर ने अंतिम ओवर में 20 रनों का बचाव किया और रहमानुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर के दो विकेट भी हासिल किए।

फ्लावर ने कहा, ''इस सीजन में दोनों हमारे लिए शानदार रहे हैं। यश, अपने पहले आईपीएल सीज़न में आने वाले एक युवा व्यक्ति के रूप में … मैं उसे जानता था जब वह पंजाब किंग्स में नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था। उसे दबाव में इतना अच्छा और इतना शानदार प्रदर्शन करते देखना वास्तव में अद्भुत है।''

ये भी पढ़ें- 'वो तैयार है, उसको टीम में लाओ', भज्जी ने की Rinku Singh को टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत

ये भी पढ़ें- 'वो ऑरेंज कैप ले जाएगा....', पूर्व भारतीय ओपनर ने बांधे फाफ डु प्लेसिस की तारीफों के पुल

#kkr #lsg #Rinku Singh #KKR vs LSG #andy flower
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe