'पूरी दुनिया ने देखा वो क्या कर सकता है', केकेआर कैप्टन ने बांधे Rinku Singh की तारीफों के पुल

केकेआर भले ही सिर्फ 1 रन से मुकाबला हार गई हो, लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक बार फिर दिल जीतने में सफल रहे। रिंकू ने बेहतरीन पारी खेलते हुए केवल 33 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली।

'पूरी दुनिया ने देखा वो क्या कर सकता है', केकेआर कैप्टन ने बांधे Rinku Singh की तारीफों के पुल

Rinku Singh, image ipl twitter

शनिवार को आईपीएल 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से धूल चटाई। ईडन गार्ड्न्स पर केकेआर के सामने 177 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम ने 7 विकेट पर 175 रन बनाए। केकेआर भले ही सिर्फ 1 रन से मुकाबला हार गई हो, लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक बार फिर दिल जीतने में सफल रहे। 

रिंकू ने बेहतरीन पारी खेलते हुए केवल 33 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली। 203 के स्ट्राइक रेट से खेली गई अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। इस पारी के बाद फिर से वर्ल्ड क्रिकेट में रिंकू के नाम पर डंका बज उठा है। 

ये भी पढ़ें- 'वो तैयार है, उसको टीम में लाओ', भज्जी ने की Rinku Singh को टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत

WhatsApp

केकेआर कैप्टन ने की तारीफ 

रिंकू सिंह की तूफानी पारी पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) का रिएक्शन सामने आया है। नितीश का ऐसा कहना है कि रिंकू क्रिकेट के मैदान पर क्या कुछ कर सकते हैं, अब ये पूरी दुनिया ने देख लिया है। पोस्ट मैच सेरेमनी में राणा ने कहा, 

''मुझे लगता है कि 14 मैचों में मैंने कप्तानी की है, मैंने केवल रिंकू सिंह के बारे में बात की है। वह मेरे काफी करीब है और मुझे पता है कि उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं रिंकू के लिए शब्दों में खो गया हूं। अगर वह इन मुश्किल परिस्थितियों में इस तरह से बल्लेबाजी कर सकता है, तो आप जानते हैं कि वह कितने अच्छे हैं।''

खूब बनाए रन

कोलकाता की टीम भले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असमर्थ रही हो, लेकिन पूरे सीजन टीम की ओर से रिंकू सिंह छाए रहे। युवा खिलाड़ी ने 14 मैचों में क्या स्पिनर और क्या पेसर सबकी खूब धुनाई की। उन्होंने 59.25 की जोरदार औसत और 149.53 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से कुल 474 रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से 29 छक्के देखने को मिले। 

क्रिकेट के कई जानकार अपने बयानों में यह कह चुके हैं कि रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया के दरवाजे कभी भी खुल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 'वो ऑरेंज कैप ले जाएगा....', पूर्व भारतीय ओपनर ने बांधे फाफ डु प्लेसिस की तारीफों के पुल

नवीनतम कहानियां