'वो ऑरेंज कैप ले जाएगा....', पूर्व भारतीय ओपनर ने बांधे फाफ डु प्लेसिस की तारीफों के पुल

विवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। टीम की जीत में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने बल्ले के साथ अपनी दमदार कप्तानी से भी खासा प्रभावित किया।

New Update
Faf du Plessis 2

Faf du Plessis, image ipl/bcci

रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। टीम की जीत में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने बल्ले के साथ अपनी दमदार कप्तानी से भी खासा प्रभावित किया। इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने फाफ की तारीफों के पुल बांधे हैं। 

ये भी पढ़ें- 'मेरे पास कोई जवाब नहीं है...' टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर सामने आया Samson का रिएक्शन

image credit ipl/ bcci

कमाल की फॉर्म में फाफ 

फाफ ने रॉयल्स के खिलाफ संयम से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 55 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट कोहली के आउट होने जाने के बाद उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। मैक्सी 33 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए।

इस सीजन फाफ डु प्लेसिस कमाल की फॉर्म में हैं। 12 मैचों में वह 57.36 के औसत और 154.28 के स्ट्राइक रेट से कुल 631 रन बना चुके हैं, जिसमें 7 50+ स्कोर शामिल है। डु प्लेसिस फिलहाल आईपीएल 16 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है और ऑरेंज कैप भी उन्हीं के पास है।

आकाश ने की तारीफ

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

"फाफ डु प्लेसिस विराट कोहली के साथ खेल रहे थे। जब कोहली आउट हुए तो ग्लेन मैक्सवेल फाफ के साथ उन्होंने पारी को संभाला। फाफ लगातार एक के बाद इतना अच्छा प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं। वह हर बार रन बनाता है। इस बात में कोई शक नहीं है वह ऑरेंज कैप चाहते हैं और कोई भी इसे उनसे नहीं छीन सकता है।"

ये भी पढ़ेंः Rajasthan Royals की शर्मनाक हार, RCB ने करो या मरो वाले मैच में 112 रन से हराया

L

मैक्सी को भी सराहा

दूसरी ओर, चोपड़ा ने 54 रनों की तूफानी पारी खेलने के लिए ग्लेन मैक्सवेल को अपना मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना। प्रसिद्ध कमेंटेटर को लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहली पारी में रन नहीं बना पाता तो आरसीबी 170+ का स्कोर बोर्ड पर ना लगा पाती।

आकाश ने कहा- "मुझे लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल सबसे मूल्यवान खिलाड़ी थे। अगर वह दस्तक नहीं आई होती, तो इतने रन नहीं बनते, और अगर इतने रन नहीं बने होते, तो आप मैच नहीं जीत पाते।"

राजस्थान ने किया निराश

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स 172 रन का टारगेट का पीछा करते हुए केवल 59 के स्कोर पर ढेर हो गई। उनको लेकर चोपड़ा ने कहा,

"हमने निश्चित रूप से राजस्थान को पूरी तरह से आत्मसमर्पण करते हुए देखा। हमने उन्हें सामान्य शॉट खेलते हुए और पावरप्ले में पांच विकेट गंवाते हुए देखा। यह सब तब संभव था जब आप एक ऊपर-बराबर स्कोर पोस्ट करने में सक्षम हो गए।"

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। वहीं राजस्थान शुक्रवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स का सामना करेगी।

ये भी पढ़ें- चोटिल है Hardik Pandya? मुंबई के खिलाफ नहीं की गेंदबाजी, अब कोच का बयान आया सामने

Latest Stories