कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर छाए Virat Kohli, फैंस बोले- पुरानी यादें ताजा हो गई
विराट कोहली इस मैच में उसी तरह से कप्तानी कर रहे थे, जैसा कि वो अतीत में किया करते थे। चाहें आक्रामकता की बात हो, या फिर बॉलिंग चेंजेज की बात या फिर DRS लेने की बात हो, हर निर्णय पर विराट का असर दिखा। सोशल मीडिया पर उनकी कप्तानी चर्चा का विषय बन गई।