/sportsyaari/media/media_files/K08I1m2OsJ4eBmgPCmsS.jpeg)
DC VS MI PREVIEW : IPL 2024 के मैच 43 शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा ।
DC VS MI PREVIEW : IPL 2024 के मैच 43 शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा । मुंबई इंडियंस ने अब तक प्रतियोगिता में 8 मैच खेले है जिसमे से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाए है । 6 अंकों के सहारे मुंबई अभी प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर काबिज है। अगर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस को प्ले ऑफ की रेस में जिंदा रखना है तो हर हाल में ये मुकबला जीतना होगा । वहीं दिल्ली कैपिटल ने अबतक 9 मुकाबलों में 4 मैच में जीत हासिल की है और दिल्ली मुंबई को हराकर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी ।
मुंबई को खलेना होगा टीम की तरह
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस जो की 5 बार की चैंपियन टीम है अब तक सिर्फ 3 ही मुकाबले जीत पाई है और 9वें स्थान पर हैं,मुंबई की इस हालत का जिम्मेदार इंडियंस का डर्सिंग रूम है या ये कहे की खिलाड़ी आपस में मिल जुलकर नही खेल रहे है सीजन की शुरुवात से ही ROHIT और HARDIK के बीच संबंध ठीक नही है तो वहीं मुंबई की बॉलिंग में बुमराह के अलावा कोई अन्य बॉलर अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहा है ।
मुंबई का पलड़ा हावी
आईपीएल में दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड्स पर नजर डाले तो अब तक दोनों ही टीमों ने कुल 34 मुकाबले खेले हैं इस दौरान मुंबई ने 19 मुकाबले में जीत प्राप्त की है तो वहीं दिल्ली कैपिटल 15 मैचेस जीतने में कामयाब रही है आईपीएल 2024 में खेले गए एक मुकाबले का रिजल्ट भी मुंबई इंडियंस के फेवर में ही गया था जहां दिल्ली को उन्होंने हराया था अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों ही टीम 11 बार टकराई हैं इस दौरान मुंबई ने 5 मैच जीते हैं और दिल्ली में 6 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है यानी कि दिल्ली में दिल्ली ने मुंबई को काफी ज्यादा डोमिनेट किया है ।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोर्टजी, नुवान थुशारा, जसप्रीत बुमरह
दिल्ली कैपिटल प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ ,जैक फ्रेजर,अभिषेक पुरैल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर) शाई होप, स्टब्स ,अक्षर पटेल कुलदीप यादव, नोर्तजे ,खलील अहमद,मुकेश कुमार
READ MORE HERE:
SRH VS RCB हाइलाइट, RCB ने तोडा SRH का घमंड, पलट दिया पॉइंट्स टेबल
KKR VS PBKS FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
VIRAT KOHLI ने RCB फैंस के लिए दिया ये खास मैसेज!
KKR VS PBKS PREVIEW: PBKS के लिए करो या मरो