दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को छह विकेट से हरा दिया। यह मैच कम स्कोरिंग का था। डीसी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 रन का लक्ष्य बनाया, जिसे वे 8.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 गेंदों में 20, दो चौके, दो सिक्स) ने डीसी को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने पृथ्वी शॉ (7) के साथ पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की। अभिषेक पोरेल (7 गेंदों में 15) और शाई होप (10 गेंदों में 19) ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिप की। कप्तान ऋषभ पंत 11 गेंदों में 16 और सुमित कुमार 9 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने विजयी चौका लगाया। गुजरात के लिए संदीप वॉरियर दो, स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

पहले, जीटी ने टॉस हारकर 17.3 ओवर में 89 रनों पर खत्म हो गई। गुजरात के लिए सबसे अधिक रन राशिद खान ने बनाए। वह आठवें नंबर पर आकर 24 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक सिक्स था। डीसी के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दो कैच और दो स्टंप आउट किए। जीटी की चिंताजनक हालत का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि 6 विकेट सिर्फ 48 रन पर गिर गए। कप्तान शुभमन गिल (8), अभिनव मनोहर (8), ऋद्धिमान साहा (2), मोहित शर्मा (2), डेविड मिलर (2) और नूर अहमद (1) अधिक रन नहीं बना सके। साई सुदर्शन ने 12 रन और राहुल तेवतिया ने 10 रनों का योगदान दिया। शाहरुख खान का खाता नहीं खुला। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने तीन, ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने दो-दो विकेट लिए। खलील अहमद और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

GT vs DC, हेड टू हेड

Gujrat
vs
Delhi
4
Matches Played
4
2
Won
2
171
Highest Score
162
0
No Result
0
89
Lowest Score
125

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।