IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला गया। यह मैच 30 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने इस मैच को जीतकर चेन्नई को प्लेऑफ से बाहर कर दिया है। लेकिन अब चर्चा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर लगे जुर्माने को लेकर हो रही है।
MS Dhoni की CSK को हराने की मिली Shreyas Iyer को सजा? BCCI ने ठोका लाखों रुपए का जुर्माना, जानिए इसके पीछे की असली वजह!

Shreyas Iyer Breach IPL Code of Conduct: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मैच 30 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला गया। इस मैच को हारकर चेन्नई आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई। वहीं, पंजाब इस मैच को 4 विकेट से जीतने में कामयाब रही। लेकिन इस बड़ी जीत के बाद भी पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है।
Shreyas Iyer पर क्यों लगा लाखों रुपए का जुर्माना?
बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर जुर्माना लगाया है। दरअसल, पंजाब की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं किए थे। जिसके चलते श्रेयस अय्यर को स्लो ओवर-रेट मामले के तहत यह सजा मिली है।
आईपीएल ने एक बयान में कहा, “यह इस सीजन में उनकी (श्रेयस अय्यर) टीम का पहला स्लो ओवर-रेट का मामला है। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”
इससे यह स्पष्ट होता है कि बीसीसीआई ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर लाखों रुपये का जुर्माना नहीं लगाया।
CSK vs PBKS हाइलाइट्स
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने 191 रन का लक्ष्य 2 गेंद रहते हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 190 रन बनाए, जिसमें सैम करन ने 88 रन की धमाकेदार पारी खेली। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपना दूसरा हैट्रिक लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह (54 रन) और श्रेयस अय्यर (72 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की। शशांक, इंग्लिस और यानसेन ने टीम को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दूसरे साल आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। फ्रेंचाइजी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
पंजाब किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
पंजाब किंग्स (PBKS) इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम ने 10 मैचों में 13 अंक हासिल किए हैं और उसका नेट रन रेट +0.199 है। अगर पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है तो उसे बचे हुए 4 मैचों में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे।
अगर पंजाब किंग्स 4 में से सिर्फ 2 मैच जीतती है और 15 अंक लेकर खत्म करती है तो उसकी किस्मत दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगी। यानी कुछ और टीमों को हारना होगा, तभी पंजाब प्लेऑफ में पहुंचेगी। वहीं अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली यह टीम अपने बचे हुए चारों मैच हार जाती है तो सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।