S Sreesanth पर फिर लगी बैन की मोहर, इस मामले पर KCA ने अपनाया कड़ा रुख!

Kerala Cricket Association: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा में रहने की वजह केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) का सख्त रुख है। केसीए ने श्रीसंत पर तीन साल का बैन लगा दिया है।

iconPublished: 02 May 2025, 06:20 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 04:27 PM

KCA Suspends S Sreesanth for 3 Years: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने बयानों की वजह से तो कभी क्रिकेट की वजह से। अब श्रीसंत फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा में रहने की वजह केरल क्रिकेट एसोसिएशन का कड़ा रुख है। यह कड़ा रुख एस श्रीसंत पर 3 साल का बैन लगाकर उठाया गया है। केसीए ने श्रीसंत पर राज्य क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ "झूठे और अपमानजनक" बयान देने का आरोप लगाते हुए यह कड़ा कदम उठाया।

S Sreesanth का बयान

एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने हाल ही में केरल के एक न्यूज पोर्टल 'ओमानोरमा' को दिए इंटरव्यू में केरल क्रिकेट एसोसिएशन की आलोचना करते हुए कहा कि एसोसिएशन भारतीय टीम के लिए नए खिलाड़ियों को तैयार करने में विफल रही है।

एस श्रीसंत ने कहा था, "हमारे पास इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ एक खिलाड़ी है, संजू सैमसन। हमें उसका सपोर्ट करना चाहिए। तथाकथित केसीए ने संजू के बाद कोई इंटरनेशनल खिलाड़ी नहीं दिया है। हमारे पास सचिन, निधिश, विष्णु विनोद जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन क्या केसीए उन्हें बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है?"

संजू का सपोर्ट कर मुश्किल में फंसे श्रीसंत?

दरअसल, इस साल की शुरुआत में संजू सैमसन को रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी की केरल टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से ही एस श्रीसंत (S Sreesanth) लगातार उनके सपोर्ट में बयान दे रहे थे। अब केसीए के इस सख्त रुख के बाद कहा जा रहा है कि श्रीसंत पर संजू सैमसन के समर्थन में बयान देने के लिए बैन लगाया गया है। हालांकि, केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि श्रीसंत पर सैमसन का सपोर्ट करने के लिए नहीं, बल्कि एसोसिएशन के खिलाफ बयान देने के लिए कार्रवाई की गई है।

केसीए इन पर भी करने जा रहा था कार्रवाई

केसीए ने पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि विवादित टिप्पणियों के बाद एस श्रीसंत (S Sreesanth) और फ्रेंचाइजी टीमों - कोल्लम एरीज, एलेप्पी टीम लीड कंटेंट क्रिएटर साई कृष्णा और एलेप्पी रिपल्स को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।

बयान में आगे कहा गया है कि चूंकि फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दिया है, इसलिए उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, केसीए ने टीम प्रबंधन को भविष्य में नए सदस्यों को शामिल करते समय अधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

इस मामले में केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने न सिर्फ एस श्रीसंत (S Sreesanth) के खिलाफ कार्रवाई की है, बल्कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। विश्वनाथ ने इस साल की शुरुआत में सार्वजनिक तौर पर केसीए पर अपने बेटे के करियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया था।

Follow Us Google News