IPL 2024 DC vs KKR : DC के सामने 273 रन का लक्ष्य नारायण रघुवंशी छाए

DC vs KKR (1st Innings Highlights): कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 272/7 का स्कोर बनाकर बैंगलोर के 263/5 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया

New Update
1st Innings Highlights

KKR give 723 target to Delhi ipl 2024

DC vs KKR (1st Innings Highlights): कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 20 ओवर में 272/7 का स्कोर बनाकर बैंगलोर के 263/5 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह आईपीएल के इतिहास में SRH के 277/3 के बाद एक पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। 

पारी के स्टार रहे सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के लगाकर 85 रन बनाए |

टीम के सबसे युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने मात्र 27 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 54 रन बनाकर अर्धशतक बनाया। नरेन और रघुवंशी ने 59 गेंदों में 100 रन की साझेदारी भी की. टीम का जलवा यहीं नहीं रुका, नरेन की पारी के बाद एक और Caribbean खिलाड़ी आंद्रे रसेल एक्शन में आए और महज 19 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए तेजी से 41 रन बनाए, लेकिन 19वें ओवर में ईशांत शर्मा ने एक गेंद फेंकी। ओवर की पहली गेंद पर रसेल को यॉर्कर मारकर पवेलियन भेजा। अपनी पावर हिटिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले भारत के भविष्य रिंकू सिंह ने केवल 8 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके सहित 26 रन बनाए। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और 11 गेंदों में 18 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हुए।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आज टीम के लिए कुछ कमाल करने में नाकाम रहे. नॉर्खिया ने 4 ओवर में 14.75 की इकोनॉमी से 59 रन देकर 3 विकेट लिए. इशांत शर्मा ने 3 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. खलील और मार्श ने 1-1 विकेट लिया.

 

Read More Here

IPL 2024 POINTS TABLE: LSG की जीत, RCB और MI टेबल में सबसे नीचे

KKR vs DC IPL 2024 : कोलकाता ने करी Powerplay में ताबड़तोड़ बैटिंग

 

 

Latest Stories