IND vs AUS 3rd ODI: नितीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से क्यों हुए बाहर? टीम इंडिया के लिए है टेंशन की बात!

IND vs AUS 3rd ODI, Nitish Kumar Reddy and Arshdeep Singh: सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे में नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। तो आइए जानते हैं कि दोनों को क्यों बाहर किया गया।

iconPublished: 25 Oct 2025, 09:28 AM
iconUpdated: 25 Oct 2025, 09:30 AM

IND vs AUS 3rd ODI, Nitish Kumar Reddy and Arshdeep Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरे वनडे के लिए शनिवार (25 अक्टूबर) को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद हैं। शुरुआती दो मुकाबलों के साथ शुभमन की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज गंवा चुकी है। तीसरे मुकाबले के लिए मेन इन ब्लू की प्लेइंग 11 में दो बदलाव नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह के रूप में देखने को मिले।

ऑलराउंड नितीश रेड्डी का बाहर होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि वह चोटिल हैं। वहीं अर्शदीप के बाहर होने पर कोई खास कारण नहीं बताया गया। दोनों ही खिलाड़ी सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

नितीश रेड्डी पर BCCI ने दिया अपडेट (IND vs AUS 3rd ODI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नितीश कुमार रेड्डी पर एक अपडेट शेयर करते हुए बताया, "नीतीश कुमार रेड्डी को एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान चोट लग गई थी और इसके बाद वे तीसरे वनडे में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रोजाना निगरानी कर रही है।"

अर्शदीप सिंह का क्यों कटा पत्ता? (IND vs AUS 3rd ODI)

बीसीसीआई या कप्तान शुभमन गिल ने अर्शदीप को हटाने की कोई खास वजह तो नहीं बताई, लेकिन हो सकता है कि आखिरी मुकाबले में टीम एक स्पिनर को खिलाना चाहती है। अर्शदीप ने 2 मैचों में 3 विकेट चटकाए। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में अर्शदीप ने 1 और एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में 2 विकेट अपने नाम किए थे।

Arshdeep Singh

इन खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस (IND vs AUS 3rd ODI)

नितीश रेड्डी और अर्शदीप की जगह प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया गया। दोनों ही खिलाड़ी सीरीज के पहले मुकाबले के लिए मैदान पर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बल्लेबाज सिडनी में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (IND vs AUS 3rd ODI)

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Read more: दो मैचों में ‘डक’… पर स्टारडम बरकरार! सिडनी एयरपोर्ट पर विराट कोहली को देखने उमड़ी भीड़, VIDEO वायरल

सिडनी में भी अगर बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हुए विराट कोहली, इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे

IND vs AUS: तीसरे वनडे में कोहली का बल्ला चलेगा? डालें सिडनी की पिच और मौसम पर एक नजर