Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की इंजरी ने बढ़ाई टेंशन, अब भी ICU में भर्ती; इंटरनल ब्लीडिंग से लेकर जानें ताजा अपडेट

Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर ताजा अपडेट सामने आया है। उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई, जिसके चलते वह ICU में भर्ती हैं।

iconPublished: 27 Oct 2025, 12:42 PM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 12:58 PM

Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान इंजरी हुई थी। शनिवार (25 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में अय्यर ने उल्टा भागकर शानदार कैच पड़का था। कैच लेने के बाद वह जोर से जमीन पर गिरे थे। इसके बाद अय्यर काफी दर्द के साथ मैदान के बाहर गए थे।

अय्यर को पसलियों में इंजरी हुई थी। मैदान से बाहर जाने के बाद अय्यर को फौरन सिडनी में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें ICU में रखा गया। कहा यह भी गया कि अगर वक्त पर अय्यर हॉस्पिटल नहीं पहुंचते, तो हालात गंभीर भी हो सकते थे।

आंतरिक रक्तस्राव से बढ़ी टेंशन (Shreyas Iyer)

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इंजरी के कारण अय्यर को आंतरिक रक्तस्राव यानी इंटरनल ब्लीडिंग हुई। रिपोर्ट में बताया गया ड्रेसिंग रूम में अय्यर बिल्कुल भी अच्छी हालत में नहीं थे। ब्लड प्रेशर गिरने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।

Shreyas Iyer

2 दिन और ICU में (Shreyas Iyer)

आगे बताया गया कि फिलहाल अय्यर अगले 2 दिन तक ICU में ही रह सकते हैं। अगर उनकी इंटरनल ब्लीडिंग में सुधार नहीं आता है, तो ICU में उनका वक्त बढ़ सकता है यानी उन्हें कुछ और दिन वहां रुकना पड़ सकता है।

BCCI ने इंजरी के दिन दिया था अपडेट (Shreyas Iyer)

गौरतलब है कि इंजरी वाले दिन यानी शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अपडेट देते हुए बताया गया था कि अय्यर को पसलियों में इंजरी हुई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर को रिकवरी में कितने दिन लगते हैं और BCCI की तरफ से क्या आधिकारिक अपडेट आता है।

Read more: AB de Villiers: एबी डिविलियर्स के बेटे ने लगाई करियर की पहली 'फिफ्टी', उम्र सिर्फ 10 साल; माता-पिता खुशी से गदगद

जसप्रीत बुमराह या सचिन तेंदुलकर, वनडे में किसने चटकाए ज्यादा विकेट? आंकड़े आपको भी कर देंगे हैरान

रोहित-कोहली को आखिरी बार खेलता देख रोने लगे ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर, VIDEO आपकी आंखें भी कर देगी नम