भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड रिलीज, चैंपियन कप्तान की वापसी

South Africa Team: साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। जिसमें चैंपियन कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी देखने को मिलेगी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 27 Oct 2025, 03:16 PM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 11:34 PM

South Africa Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से टीम इंडिया का अगला मिशन साउथ अफ्रीका है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच नवंबर के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का स्क्वॉड घोषित कर दिया है।

बता दें कि चैंपियन कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हो गई है। वो चोटिल होने के कारण बाहर थे लेकिन अब वो दोबारा एक्शन में नजर आएंगे। स्क्वॉड (South Africa Team) में टेम्बा बावुमा के साथ कई बड़े-बड़े क्रिकेटर्स की वापसी हुई है।

South Africa Team
South Africa Team

South Africa Team: टेम्बा बावुमा की वापसी

साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टेम्बा बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे और चोट के कारण बाहर थे। अब उनकी वापसी हो गई है और वो भारत के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। डेविड बेडिंघम को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।

South Africa Team: तीन स्पिनर्स को मिली जगह

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साइमन हार्मर, केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में तीन प्रमुख स्पिनर शामिल किए गए हैं। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा संभालते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसन और वियान मुल्डर को चांस मिला है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर 22 नवंबर से शुरू होगा।

Read More: Pat Cummins Injury: एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर, कौन संभालेगा टीम की कमान?

ICU में Shreyas Iyer, सांस लेने में दिक्कत; माता-पिता को ऑस्ट्रेलिया लाने की तैयारी

Pratika Rawal: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल पाएंगी प्रतिका रावल? कप्तान हरमनप्रीत ने दिया चोट पर बड़ा अपडेट