South Africa Team: साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। जिसमें चैंपियन कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी देखने को मिलेगी।
भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड रिलीज, चैंपियन कप्तान की वापसी
South Africa Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से टीम इंडिया का अगला मिशन साउथ अफ्रीका है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच नवंबर के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का स्क्वॉड घोषित कर दिया है।
बता दें कि चैंपियन कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हो गई है। वो चोटिल होने के कारण बाहर थे लेकिन अब वो दोबारा एक्शन में नजर आएंगे। स्क्वॉड (South Africa Team) में टेम्बा बावुमा के साथ कई बड़े-बड़े क्रिकेटर्स की वापसी हुई है।

South Africa Team: टेम्बा बावुमा की वापसी
साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टेम्बा बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे और चोट के कारण बाहर थे। अब उनकी वापसी हो गई है और वो भारत के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। डेविड बेडिंघम को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।
🚨 SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 27, 2025
The South African Men’s selection panel has announced the 15-player squad for the two-match Test series against India from 14 - 26 November in the subcontinent.
Test captain Temba Bavuma returns to the side after missing the recent Pakistan Test series… pic.twitter.com/dOGTELaXUu
South Africa Team: तीन स्पिनर्स को मिली जगह
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साइमन हार्मर, केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में तीन प्रमुख स्पिनर शामिल किए गए हैं। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा संभालते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसन और वियान मुल्डर को चांस मिला है।
Bavuma is back to lead the Test champions against India 🔙 🇿🇦 pic.twitter.com/GD4MM39vYM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 27, 2025
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर 22 नवंबर से शुरू होगा।
ICU में Shreyas Iyer, सांस लेने में दिक्कत; माता-पिता को ऑस्ट्रेलिया लाने की तैयारी