Ranji Trophy 2025-26: रणजी इतिहास का सबसे छोटा मैच, सिर्फ इतने ओवर में हुआ समाप्त; टूटा 64 साल पुराना रिकॉर्ड

Ranji Trophy Shortest Match: रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला 2025-26 के सीजन में असम और सर्विस के बीच खेला गया। इस मैच के जरिए 64 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

iconPublished: 27 Oct 2025, 02:16 PM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 11:34 PM

Ranji Trophy Shortest Match Record: इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy) में 64 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। दरअसल, इस बार टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे छोटा मैच खेला गया, जो सिर्फ इतने ओवर में खत्म हो गया, जितने ओवर में एक दिन का खेल पूरा होता है। इससे पहले 1961–62 के सीजन में सबसे रणजी का सबसे छोटा मैच खेला गया था।

2025-26 के सीजन में सबसे छोटा मुकाबला सर्विस और असम की टीम के बीच खेला गया। सबसे छोटा मुकाबला दूसरे ही दिन समाप्त हो गया। इस ऐतिहासिक मुकाबले को असम के तिनसुकिया शहर में खेला गया। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का पूरा हाल क्या रहा और कितने ओवर में यह समाप्त हुआ।

90 ओवर में खत्म हुआ मैच (Ranji Trophy)

रेड बॉल क्रिकेट में अक्सर एक दिन में लगभग 90 ओवर का खेल होता है, लेकिन असम और सर्विस के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 90 ओवर यानी 540 गेंदें फेंकी गईं, जिसमें नतीजा सामने आ गया।

64 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा (Ranji Trophy)

इस मैच के जरिए 64 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया। इससे पहले 1961–62 के रणजी सीजन में मुकाबला 547 गेंदों में समाप्त हुआ था, जो दिल्ली और रेलवे के बीच खेला गया था। इस तरह असम और सर्विस के बीच 540 गेंदों में समाप्त हुए मैच ने 64 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

पूरे मुकाबले का हाल (Ranji Trophy)

मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम अपनी पहली पारी में 103 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी सर्विस की टीम अपनी पहली पारी में 108 रन पर ऑलआउट हुई और इसके साथ उन्होंने 5 रनों की बढ़त हासिल की।

Ranji Trophy shortest match

इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए असम की टीम सिर्फ 75 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम ने 70 रनों की बढ़त हासिल की। फिर छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विस की टीम ने 8 विकेट से जीत अपने खाते में डाल ली।

Read more: Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर BCCI ने दिया ताजा अपडेट, जानें मैदान पर कब होगी वापसी?

Pratika Rawal: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल पाएंगी प्रतिका रावल? कप्तान हरमनप्रीत ने दिया चोट पर बड़ा अपडेट

जसप्रीत बुमराह या सचिन तेंदुलकर, वनडे में किसने चटकाए ज्यादा विकेट? आंकड़े आपको भी कर देंगे हैरान