Rishabh Pant: रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत के पूर्व कोच सरनदीप सिंह ने चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने के जज्बे को लेकर उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने पंत को एक "सच्चा वॉरियर" बताया।
टूटे पैर के साथ खेला ऋषभ पंत, खिलाड़ी नहीं वॉरियर है... दिल्ली के रणजी कोच Sarandeep Singh ने SPORTS YAARI से कही दिल की बात

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहाँ टेस्ट सीरीज के चौथे मुक़ाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक लगभग हारा हुआ मैच ड्रा करा दिया। चौथे और पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए टीम को हार से बचाया।
दूसरी पारी में केएल राहुल, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने संयम और धैर्य दिखाते हुए भारत के लिए मुकाबला बचाया। हालांकि, इस मैच के असली हीरो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहे, जिन्होंने पैर का अंगूठा टूटने के बावजूद बल्लेबाजी की और पहली पारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऋषभ पंत के जज्बे को लेकर उनके पूर्व रणजी ट्रॉफी कोच सरनदीप सिंह ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में उनकी जमकर तारीफ़ की है।
Rishabh Pant को लेकर क्या बोले सरनदीप सिंह?
चौथे टेस्ट में चोट लगने के बावजूद मैदान पर डटे रहने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सराहना करते हुए उनके पूर्व रणजी ट्रॉफी कोच सरनदीप सिंह ने कहा, "ऋषभ पंत मेरे अंडर खेले हैं और मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। वो एक सच्चे वॉरियर हैं, जो हर बार लड़कर वापसी करते हैं। उन्हें दर्द की परवाह नहीं होती, उनका एक ही मकसद होता है– भारत को जीत दिलाना। उनके जैसे खिलाड़ी टीम का मनोबल बढ़ाते हैं और हमेशा सभी को चार्ज अप कर देते हैं।"

सीरीज से हो चुके है बाहर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। उन्होंने अब तक 400 से अधिक रन बनाए हैं। हालांकि, चौथे टेस्ट मुकाबले में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के दौरान उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। बाद में स्कैन में खुलासा हुआ कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। इसी वजह से वह न केवल सीरीज से बाहर हो गए हैं, बल्कि आगामी छह सप्ताह तक क्रिकेट से भी दूर रहेंगे।
पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड छोड़ घर जाने का किया फैसला, क्या है बड़ी वजह?
Jofra Archer: इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट? यहां जानें ताजा अपडेट