Sarandeep Singh Exclusive Interview: क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे कोहली का रिकॉर्ड? विराट के रणजी कोच सरनदीप सिंह ने कह डाली ये बड़ी बात

Sarandeep Singh: विराट कोहली के पूर्व रणजी ट्रॉफी के कोच सरनदीप सिंह ने स्पोर्ट्स यारी के साथ ख़ास बातचीत में शुभमन गिल और विराट कोहली की तुलना पर चुप्पी तोड़ दी है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम, ऋषभ पंत और दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी तैयारियों की भी जानकारी दी।

iconPublished: 29 Jul 2025, 09:17 PM

Sarandeep Singh Exclusive Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली के पूर्व रणजी टीममेट और मौजूदा समय में दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कोच सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल और विराट कोहली की तुलना पर बड़ा बयान दिया।

साथ ही चौथे टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत की जुझारू पारी और चोट के बावजूद उनके मैदान में डटे रहने को लेकर भी सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने उनकी जमकर तारीफ की। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि क्या मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया विराट कोहली को मिस कर रही है। इसके अलावा उन्होंने अपने फ्रेंचाइज़ी के अगले सीजन की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी।

शुभमन गिल और विराट कोहली की तुलना पर क्या बोले Sarandeep Singh?

स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी के सवाल "क्या शुभमन गिल विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं?" पर जवाब देते हुए सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने कहा,"शुभमन गिल का पूरा ध्यान फिलहाल हर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने और टीम को जीत दिलाने पर होना चाहिए। विराट कोहली के नाम कई शतक दर्ज हैं, और उस स्तर तक पहुंचने में गिल को अभी काफी समय लगेगा। 14-15 साल तक उन्हें निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।"

WhatsApp Image 2025 07 29 At 21 13 07 8cee4811

ऋषभ पंत को बताया वारियर

चौथे टेस्ट में चोट लगने के बावजूद बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत को लेकर सरनदीप सिंह ने कहा,
"ऋषभ पंत मेरे साथ खेले हैं और मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। वो एक सच्चे वारियर हैं, जो हर बार लड़कर वापसी करते हैं। उन्हें दर्द की परवाह नहीं होती, उनका एक ही मकसद होता है– भारत को जीत दिलाना। उनके जैसे खिलाड़ी टीम का मनोबल बढ़ाते हैं और हमेशा सभी को चार्ज अप कर देते हैं।"

Rishabh Pant walks out to bat despite his injured foot, 4th Test, 2nd Day, Manchester, July 24, 2025

विराट कोहली को मिस करती है भारतीय टीम?

स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी द्वारा विराट कोहली को मिस किए जाने के सवाल पर सरनदीप सिंह ने कहा,"टीम हमेशा विराट कोहली, या फिर उनसे पहले सुनील गावस्कर, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी जैसे लीजेंड्स को मिस करती है। लेकिन मौजूदा दौर के नए स्टार्स को खेलते हुए देखकर भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं उन्हें देखकर काफी एंजॉय करता हूं।"

टीम की तैयारी पर दिया अपडेट

दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तैयारियों को लेकर सरनदीप सिंह ने कहा, "टीम की तैयारी काफी अच्छी चल रही है। एक मजबूत कोर ग्रुप बन गया है। हालांकि बारिश के कारण कुछ ट्रेनिंग सेशन रुक गए थे, लेकिन अब प्रैक्टिस मैच भी खेले जा चुके हैं और टीम पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।"

Read more: मैनचेस्टर टेस्ट में इस फैन ने लूटा मेला, स्टैंड्स मे किया ऐसा डांस; रवि शास्त्री भी नहीं रोक पाए खुद को, VIDEO

पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड छोड़ घर जाने का किया फैसला, क्या है बड़ी वजह?

Jofra Archer: इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे 5वां टेस्ट? यहां जानें ताजा अपडेट

Follow Us Google News