जसप्रीत बुमराह या सचिन तेंदुलकर, वनडे में किसने चटकाए ज्यादा विकेट? आंकड़े आपको भी कर देंगे हैरान

Sachin Tendulkar vs Jasprit Bumrah: वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर मौजूदा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से आगे हैं। तो आइए जानते हैं कि दिलचस्प आंकड़ा क्या है।

iconPublished: 27 Oct 2025, 10:36 AM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 10:38 AM

Sachin Tendulkar vs Jasprit Bumrah ODI Wickets: क्रिकेट में कई बार ऐसे आंकड़े देखने को मिलते हैं, जो सभी को हैरान कर देते हैं। जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने गौतम गंभीर से ज्यादा छक्के लगाए। अब हम आपको बताएंगे कि वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) में से किसने ज्यादा विकेट लिए हैं।

आप सोच रहे होंगे कि सचिन एक बल्ले थे और बुमराह एक गेंदबाज हैं, कैसे दोनों बीच ज्यादा विकेट चटकाने की तुलना हो सकती है? लेकिन आपको बता दें कि दिग्गज तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में काफी गेंदबाज की। खासकर वनडे क्रिकेट में उन्हें एक ऑलराउंडर कहना गलत नहीं होगा।

सचिन या बुमराह में किसने लिए ज्यादा विकेट? (Sachin Tendulkar)

तो आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में सचिन तेंदुलकर वनडे में विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह से आगे हैं। हालांकि वो अलग बात है कि सिर्फ कुछ मैच और खेलकर बुमराह आगे निकल जाएंगे। लेकिन यह वाकई चौंकाने वाला आंकड़ा है।

Jasprit Bumrah vs Sachin Tendulkar

वनडे में सचिन तेंदुलकर के विकेट (Sachin Tendulkar)

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मुकाबले खेले। इन मैचों की 270 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 44.48 की औसत से 154 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने दो बार 5-विकेट हॉल भी लिया। वहीं तेंदुलकर का बेस्ट फिगर 5/32 का रहा।

Sachin Tendulkar

जसप्रीत बुमराह के वनडे विकेट

बात करें जसप्रीत बुमराह की, तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 89 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 88 पारियों गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 23.55 की औसत से 149 विकेट चटकाए हैं, जिसमें दो बार 5-विकेट हॉल लिए हैं। वहीं बेस्ट फिगर 6/19 का रहा। सिर्फ कुछ मैच और खेलते ही बुमराह विकेट लेने के मामले में दिग्गज तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।

Jasprit Bumrah

वनडे में सचिन का बैटिंग करियर

गौरतलब कि तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर की 452 पारियों में बैटिंग करते हुए 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 200* रनों का रहा।

Read more: Fact Check: सिडनी में 'RO-KO' शो के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का वीडियो वायरल, जानें VIRAL VIDEO की पूरी सच्चाई

‘इंडिया खेलने के लिए आईपीएल...’ नजरअंदाज हो रहे भारतीय तेज गेंदबाज ने की बड़ी टिप्पणी, लंबे समय से टीम से है बाहर

रोहित-कोहली को आखिरी बार खेलता देख रोने लगे ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर, VIDEO आपकी आंखें भी कर देगी नम