PSL franchise Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी मुलतान सुल्तांस के मालिक अली तरीन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच की तकरार अब खुलेआम सामने आ गई है।
PCB को PSL फ्रेंचाइजी के मालिक ने उड़ाईं धज्जियां! सरेआम फाड़ा लीगल नोटिस, VIDEO वायरल
Multan Sultans' Owner Ali Tareen: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद अब सार्वजनिक रूप से भड़क गया है। मामला तब गरमा गया जब PCB ने तरीन को कानूनी नोटिस भेजा।
नोटिस में अली तरीन को चेतावनी दी गई कि अगर वे पीएसएल और इसके मैनेजमेंट के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तो उनकी फ्रेंचाइजी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा।
अली तरीन ने फाड़ा नोटिस
अली तरीन ने नोटिस मिलने के बाद चुप्पी नहीं साधी। इसके बजाय, उन्होंने एक रिकॉर्डेड वीडियो जारी कर नोटिस फाड़ दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तरीन व्यंग्यात्मक अंदाज में माफी मांगने का नाटक करते हैं, लगातार पीसीबी और पीएसएल मैनेजमेंट पर तंज करते हैं और अंत में नोटिस फाड़कर कहते हैं, “ये लो मेरी माफी।”
The PSL Management has sent me a notice threatening to cancel Multan Sultans unless I offer them a public apology. Hazir Saeen. pic.twitter.com/yHWCcClXaD
— Ali Khan Tareen (@aliktareen) October 23, 2025
कौन हैं अली तरीन और विवाद की जड़
अली तरीन पाकिस्तान के एक मजबूत व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं। उन्होंने लंबे समय से पीसीबी के पीएसएल संचालन के तरीके और इसकी सफलता के दावों पर सवाल उठाए थे। एक पॉडकास्ट में तरीन ने कहा था कि पीएसएल अब अक्षम प्रबंधन के कारण दुनिया की पांचवीं या छठी रैंक की लीग बन गई है।
पीसीबी ने इसे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन मानते हुए नोटिस भेजा था और मांग की थी कि वो सार्वजनिक रूप से अपनी टिप्पणी वापस लें और माफी मांगें। लेकिन तरीन ने नोटिस को चुनौती देते हुए खुला विरोध किया।
PSL में निवेश और कानूनी जंग
मुल्तान सुल्तांस PSL की सबसे महंगी फ्रेंचाइजियों में से एक है। अली तरीन अपनी टीम के लिए पीसीबी को हर साल 6.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर का शुल्क देते हैं। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि टीम ने PSL से जुड़े गतिविधियों पर 7 बिलियन पाकिस्तानी रुपये खर्च किए हैं।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल