PCB को PSL फ्रेंचाइजी के मालिक ने उड़ाईं धज्जियां! सरेआम फाड़ा लीगल नोटिस, VIDEO वायरल

PSL franchise Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी मुलतान सुल्तांस के मालिक अली तरीन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच की तकरार अब खुलेआम सामने आ गई है।

iconPublished: 24 Oct 2025, 05:41 PM
iconUpdated: 24 Oct 2025, 05:46 PM

Multan Sultans' Owner Ali Tareen: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद अब सार्वजनिक रूप से भड़क गया है। मामला तब गरमा गया जब PCB ने तरीन को कानूनी नोटिस भेजा।

नोटिस में अली तरीन को चेतावनी दी गई कि अगर वे पीएसएल और इसके मैनेजमेंट के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तो उनकी फ्रेंचाइजी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा।

अली तरीन ने फाड़ा नोटिस

अली तरीन ने नोटिस मिलने के बाद चुप्पी नहीं साधी। इसके बजाय, उन्होंने एक रिकॉर्डेड वीडियो जारी कर नोटिस फाड़ दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तरीन व्यंग्यात्मक अंदाज में माफी मांगने का नाटक करते हैं, लगातार पीसीबी और पीएसएल मैनेजमेंट पर तंज करते हैं और अंत में नोटिस फाड़कर कहते हैं, “ये लो मेरी माफी।”

कौन हैं अली तरीन और विवाद की जड़

अली तरीन पाकिस्तान के एक मजबूत व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं। उन्होंने लंबे समय से पीसीबी के पीएसएल संचालन के तरीके और इसकी सफलता के दावों पर सवाल उठाए थे। एक पॉडकास्ट में तरीन ने कहा था कि पीएसएल अब अक्षम प्रबंधन के कारण दुनिया की पांचवीं या छठी रैंक की लीग बन गई है।

पीसीबी ने इसे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन मानते हुए नोटिस भेजा था और मांग की थी कि वो सार्वजनिक रूप से अपनी टिप्पणी वापस लें और माफी मांगें। लेकिन तरीन ने नोटिस को चुनौती देते हुए खुला विरोध किया।

PSL में निवेश और कानूनी जंग

मुल्तान सुल्तांस PSL की सबसे महंगी फ्रेंचाइजियों में से एक है। अली तरीन अपनी टीम के लिए पीसीबी को हर साल 6.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर का शुल्क देते हैं। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि टीम ने PSL से जुड़े गतिविधियों पर 7 बिलियन पाकिस्तानी रुपये खर्च किए हैं।

Read More Here:

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल