Prithvi Shaw Double Hundred: पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए कमाल की पारी खेलते हुए तेज-तर्रार दोहरा शतक लगाया। इसके साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
Prithvi Shaw: रणजी में धुआंधार दोहरा शतक लगाकर पृथ्वी शॉ ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
Prithvi Shaw Double Hundred: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाया। शॉ ने तेज तर्रार बैटिंग करते हुए अपनी डबल सेंचुरी पूरी की और उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। पृथ्वी रणजी में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
शॉ ने 141 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। अब वह सिर्फ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रवि शास्त्री और हैदराबाद के लिए खेलने वाले तन्मय अग्रवाल से पीछे रह गए हैं। शास्त्री जी ने 1985 में मुंबई के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ 123 गेंदों में डबर सेंचुरी पूरी थी। वहीं तन्मय ने 2024 में हैदराबाद के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 119 गेंदों में कमाल किया था।
शॉ ने खेली 222 रनों की पारी (Prithvi Shaw)
चंडीगढ़ में खेले जा रहे मुकाबले में महाराष्ट्र की दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ ने 156 गेंदों में 29 चौके और 5 छक्कों की मदद से 222 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी।
🚨 PRITHVI SHAW SMASHED DOUBLE HUNDRED IN RANJI TROPHY FROM JUST 141 BALLS 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2025
- A big statement by Prithvi in Ranji Trophy, time for Resumption in his cricket career. pic.twitter.com/1TA44Sch2l
टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा (Prithvi Shaw)
शॉ की शानदार पारी ने एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया। महाराष्ट्र की टीम में जाने के बाद से वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शॉ को दोबारा टीम इंडिया में जगह मिलती है या नहीं।

अब तक शॉ का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Prithvi Shaw)
गौरतलब है कि अब तक पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। टेस्ट की 9 पारियों में शॉ ने 339 रन बनाए। इसके अलावा वनडे की 6 पारियों में 189 रन स्कोर किए। बाकी इकलौते टी20 इंटरनेशनल में शॉ खाता भी नहीं खोल सके।
भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड रिलीज, चैंपियन कप्तान की वापसी