Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल से पहले मेजबान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली स्टार ओपनर प्रतिका रावल (Pratika Rawal) गंभीर चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
IND vs AUS सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारत की स्टार ओपनर प्रतिका रावल वर्ल्ड कप से बाहर?
Pratika Rawal Ruled Out: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम की उभरती हुई सलामी बल्लेबाज और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में शामिल प्रतिका रावल चोट के चलते शेष वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं।
यह खबर भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों के लिए बेहद निराशाजनक है, क्योंकि प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की बैटिंग लाइनअप को लगातार मजबूत किया था।
कैसे लगी Pratika Rawal को चोट?
प्रतिका रावल को ये चोट रविवार, 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए बारिश से प्रभावित मैच के दौरान लगी। ये घटना बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर की है, जब प्रतिका ने बाउंड्री पर एक शॉट को रोकने का प्रयास किया। गेंद को रोकते समय उनका पैर जमीन में फंस गया, जिससे उनके घुटने और टखने में गंभीर मोच आ गई।
🚨 BIG BREAKING 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 27, 2025
Pratika Rawal ruled out of the ICC Women’s World Cup 2025 🤕
BTW, India 🇮🇳 will play the Semi Finals against Australia 🇦🇺 on 30th, with inform Pratika ruled out of the WC 😨
- Now, who should replace Pratika in Playing 11 ?🤔pic.twitter.com/LmpnOEj1k6
चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। सोमवार, 27 अक्टूबर को इस बात की मीडिया रिपोर्टों में पुष्टि हुई कि प्रतिका रावल पूरे टूर्नामेंट में अब दोबारा मैदान पर नहीं उतर पाएंगी।
सेमीफाइनल में बढ़ेगी मुश्किल
इस चोट ने भारतीय टीम को रणनीतिक रूप से भी प्रभावित किया है। प्रतिका रावल (Pratika Rawal) की गैरमौजूदगी ने भारत के टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए अमनजोत कौर को भेजा गया था, लेकिन ये एक अस्थायी रिप्लेसमेंट था। ये कहना मुश्किल है कि बड़े मैच में यह संयोजन कितना कारगर होगा।

भारत कब खेलागा सेमीफाइनल मैच?
भारत विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा फाइनल खेलेगा। ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा। गौरतलब है कि नवी मुंबई में मौसम अनुकूल नहीं है। अगर बारिश होती है, तो मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे पर भी मैच धुल जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया सीधे फइनल में पहुंच जाएगा।
Read More Here: