Pratika Rawal: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल पाएंगी प्रतिका रावल? कप्तान हरमनप्रीत ने दिया चोट पर बड़ा अपडेट

Pratika Rawal Injury: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रतिका रावल की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। ऐसे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनकी चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 27 Oct 2025, 01:02 PM

Pratika Rawal Injury: इंडियन विमेंस टीम की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल को रविवार, 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पैर में गंभीर चोट आ गई। चोट इतनी गंभीर थी कि प्रतिका को लंगड़ाते हुए और साथी खिलाड़ियों का सहारा लेते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा।

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रतिका रावल की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। ऐसे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनकी चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।

Pratika Rawal Injury
Pratika Rawal Injury

हरमनप्रीत कौर ने दिया अपडेट

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रतिका रावल की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि वो सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘आज हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह काफी संतुलित थी और काफी स्पष्टता थी। प्रतिका पर मेडिकल टीम की नजर है और उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी।’

लाइव मैच में Pratika Rawal को लगी चोट

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रही प्रतिका रावल का 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर दाहिना टखना मुड़ गया। ऐसा लगा कि लगातार बारिश के कारण डीवाई पाटिल स्टेडियम के गीले मैदान पर उनका पैर फंस गया। प्रतिका गेंद के करीब पहुंचीं लेकिन पैर फंसने के कारण वह मैदान पर गिर गईं और गेंद बाउंड्री पर चली गई। उनकी साथी खिलाड़ी और भारत का सहयोगी स्टाफ उनकी मदद के लिए दौड़े।

प्रतिका रावल का विकल्प कौन?

अगर प्रतिका रावल समय पर ठीक नहीं हो सकीं तो भारत के पास कुछ विकल्प हैं, जिनमें उमा छेत्री, राधा यादव और अमनजोत कौर शामिल हैं। हालांकि छेत्री के अलावा, उनमें से किसी को भी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर पर बल्लेबाजी की शुरुआत करने का अनुभव नहीं है। प्रतिका भारतीय महिला टीम की अहम सदस्य हैं और शानदार फॉर्म में चल रही हैं।

फॉर्म में चल रही हैं प्रतिका रावल

वनडे विश्व कप 2025 में भारत की 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज प्रतिका सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक की मदद से 308 रन बनाए हैं।भारत का 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में सामना होगा। इस मैच से पहले प्रतिका का चोटिल होना चिंता का विषय है।

Read More: