Pat Cummins Injury: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस को औपचारिक रूप से इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले मैच से बाहर कर दिया है।
Pat Cummins Injury: एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस पहले टेस्ट से बाहर, कौन संभालेगा टीम की कमान?
Table of Contents
Pat Cummins Injury: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने की 21 तारीख यानी 21 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जिसका नाम एशेज है खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस को औपचारिक रूप से इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले मैच से बाहर कर दिया है। ऐसे में एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कौन करेगा ये बड़ा सवाल है।
Pat Cummins की जगह कौन करेगा कप्तानी?
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। कैप्टन कमिंस को जून में कैरेबियाई दौरे पर पीठ में चोट लगी थी। वह फिलहाल इससे उबर रहे हैं। इस बीच उन्होंने संकेत दिया था कि वह अपनी वापसी से कम से कम चार हफ्ते पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
Scott Boland looms as the likely replacement for Pat Cummins for the first #Ashes Test, but how will the skipper's absence impact the team?
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 27, 2025
More: https://t.co/MaYUf4a6gM pic.twitter.com/cGbP6LrseD
कमिंस कब करेंगे वापसी?
सीए ने एक बयान में कहा कि कमिंस ने अब फिर से दौड़ना शुरू कर दिया है और जल्द ही गेंदबाजी करना भी शुरू कर देंगे, जिससे यह उम्मीद जगी है कि 32 साल का यह खिलाड़ी 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए फिट हो सकता है।

कमिंस की जगह किसे मिल सकता है मौका?
हालांकि सीरीज के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पर्थ स्टेडियम में जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के साथ बॉलिंग अटैक में स्कॉट बोलैंड का खेलना लगभग तय है। 36 साल के बोलैंड ऑस्ट्रेलिया की हार्ड पिचों पर खास तौर पर असरदार है और उसने अपने पिछले 14 टेस्ट मैचों में 16.53 की औसत से 62 विकेट लिए हैं।
Read More: ICU में Shreyas Iyer, सांस लेने में दिक्कत; माता-पिता को ऑस्ट्रेलिया लाने की तैयारी