Karun Nair: करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। नायर को दोबारा मौका मिलने की उम्मीद है।
IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में फिर होगी करुण नायर की वापसी? गिल-गंभीर का प्लान हिला देगा आपका दिमाग!

Karun Nair Likely Return IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट आज यानी 31 जुलाई, गुरुवार से शुरू होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया बड़ी ही दिलचस्प प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें एक बार फिर आपको करुण नायर नजर आ सकते हैं, जिन्हें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था।
शुरुआती तीनों टेस्ट फ्लॉप होने वाले नायर की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ा जुआं साबित हो सकती है। कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर बड़ी चाल चलते हुए नायर को ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह दे सकते हैं।
Karun Nair के लिए आखिरी मौका?
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नायर को पांचवें टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा। अगर नायर प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो यह उनके लिए टेस्ट टीम में अपनी बनाए रखने के लिए आखिरी मौका भी हो सकता है। पहले मिल चुके तीन मौकों में नायर ने कुछ खास कमाल नहीं किया था। वह 6 पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगा सके थे।

शुरुआती 3 टेस्ट में नायर का प्रदर्शन
बता दें कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के शुरुआती तीन टेस्ट का हिस्सा रहने वाले करुण नायर सिर्फ एक बार 40 रन के आंकड़े को छू सके थे। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नायर ने क्रमश: 00 और 20 रन बनाए थे। फिर दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में नायर के बल्ले से क्रमश: 31 और 26 रन निकले थे। इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में नायर ने 30 और 14 रन बनाए थे।

पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव संभव
गौरतलब है कि लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुल 4 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहला बदलाव नायर के रूप में होगा।
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है। बुमराह की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
वहीं चौथे टेस्ट के लिए जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज को बाहर का रास्ता दिखाकर प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
बाकी चौथा बदलाव तो कंफर्म है, जो विकेटकीपर के रूप में देखने को मिलेगा। इंजरी के बाद पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलना लगभग तय है क्योंकि उन्होंने पंत की गैरमौजूदगी में अच्छी विकेटकीपिंग की थी। हालांकि पंत की जगह टीम में नारायण जगदीशन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।