फेंकी 18 गेंद, फिर भी ओवर पूरा नहीं हुआ; 12 वाइड और 1 नो बॉल के साथ विरोधी टीम को जितवा दिया मैच

18 Balls Incomplete Over: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने अपने ओवर में 18 गेंद फेंकी, लेकिन फिर भी वह अपना ओवर पूरा नहीं कर सके।

iconPublished: 30 Jul 2025, 11:39 AM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 11:34 PM

Australian Pacer John Hastings 18 Balls Incomplete Over: इन दिनों खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 14वें मुकाबले में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसमें एक गेंदबाज ने अपने ओवर में 18 गेंदें फेंक दी, लेकिन फिर भी ओवर पूरा नहीं हो सका। ओवर पूरा होने से पहले विरोधी टीम मुकाबला जीत गई।

यह वाक्य टूर्नामेंट के 14वें लीग मैच में हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन की टीमें आमने-सामने थीं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह अनोखा कारनामा किसी पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया होगा, तो यहां आप पूरी तरह गलत हैं। यह अनोखा ओवर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स (John Hastings) ने फेंका।

18 गेंदों के बाद भी पूरा नहीं हुआ ओवर, 12 वाइड और 1 नो बॉल (John Hastings)

मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियन रन चेज के लिए मैदान पर थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का 8वां ओवर लेकर आए जॉन हेस्टिंग्स ने लगातार 5 वाइड बॉल फेंकने के बाद ओवर की पहली लीगल डिलिवरी फेंकी और उस पर चौका खा गए। फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 1 नो और वाइड बॉल फेंकने के बाद दूसरी लीगल डिलिवरी फेंकी।

इस तरह जॉन हेस्टिंग्स ने 18 गेंद फेंकने के बाद सिर्फ 5 लीगल डिलिवरी फेंकी। उन्होंने अपने ओवर में कुल 20 रन खर्च किए। हेस्टिंग्स ने 18 में 12 गेंद वाइड और 1 नो बॉल फेंकी।

ओवर पूरा होने से पहले पाकिस्तान ने जीता मैच

बताते चलें कि जॉन हेस्टिंग्स का ओवर पूरा होने से पहले पाकिस्तान चैंपियंस ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाक चैंपियंस को जीत के लिए 20 रनों की ही दरकार थी, जिसे जॉन हेस्टिंग्स ने ही पूरा कर लिया था।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की शर्मनाक हार

लीसेस्टर के ग्रेस रोड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चैंपियन 11.5 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए सिर्फ 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और उसमें से भी किसी भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छुआ। टीम के लिए बेन डंक ने 26 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान चैंपियन ने 7.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 10 विकेट जीत अपने खाते में डाल ली। इस दौरान ओपनिंग पर उतरे शरजील खान ने 5 चौकों की मदद से 32* और सोहैब मकसूद ने 4 चौकों की मदद से 28* रनों की पारी खेली।

Read more: Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? रिपोर्ट ने बढ़ाई भारतीय फैंस की टेंशन!

India vs England: पहली जीत के लिए 35 साल का इंतजार... लंदन के केनिंग्टन ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? जान लीजिए

IND vs ENG 5th Test Dream11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट में बनाएं फैंटेसी टीम, इन खिलाड़ियों को चुनकर जीत सकते हैं करोड़ो

आईपीएल में केकेआर ने विजेता बनाने वाले कोच से तोड़ा नाता, अगले सीजन से पहले किया बाहर

Follow Us Google News