18 Balls Incomplete Over: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने अपने ओवर में 18 गेंद फेंकी, लेकिन फिर भी वह अपना ओवर पूरा नहीं कर सके।
फेंकी 18 गेंद, फिर भी ओवर पूरा नहीं हुआ; 12 वाइड और 1 नो बॉल के साथ विरोधी टीम को जितवा दिया मैच

Australian Pacer John Hastings 18 Balls Incomplete Over: इन दिनों खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 14वें मुकाबले में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसमें एक गेंदबाज ने अपने ओवर में 18 गेंदें फेंक दी, लेकिन फिर भी ओवर पूरा नहीं हो सका। ओवर पूरा होने से पहले विरोधी टीम मुकाबला जीत गई।
यह वाक्य टूर्नामेंट के 14वें लीग मैच में हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन की टीमें आमने-सामने थीं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह अनोखा कारनामा किसी पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया होगा, तो यहां आप पूरी तरह गलत हैं। यह अनोखा ओवर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स (John Hastings) ने फेंका।
18 गेंदों के बाद भी पूरा नहीं हुआ ओवर, 12 वाइड और 1 नो बॉल (John Hastings)
मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियन रन चेज के लिए मैदान पर थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का 8वां ओवर लेकर आए जॉन हेस्टिंग्स ने लगातार 5 वाइड बॉल फेंकने के बाद ओवर की पहली लीगल डिलिवरी फेंकी और उस पर चौका खा गए। फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 1 नो और वाइड बॉल फेंकने के बाद दूसरी लीगल डिलिवरी फेंकी।
One of the longest overs in cricket history was bowled by John Hastings. He took 17 balls while Pakistan Champions were chasing the target, and the over still wasn’t complete#WCL2025 | #CricketTwitter
— Usman (@jamilmusman_) July 29, 2025
pic.twitter.com/sL0yain8as
इस तरह जॉन हेस्टिंग्स ने 18 गेंद फेंकने के बाद सिर्फ 5 लीगल डिलिवरी फेंकी। उन्होंने अपने ओवर में कुल 20 रन खर्च किए। हेस्टिंग्स ने 18 में 12 गेंद वाइड और 1 नो बॉल फेंकी।
ओवर पूरा होने से पहले पाकिस्तान ने जीता मैच
बताते चलें कि जॉन हेस्टिंग्स का ओवर पूरा होने से पहले पाकिस्तान चैंपियंस ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाक चैंपियंस को जीत के लिए 20 रनों की ही दरकार थी, जिसे जॉन हेस्टिंग्स ने ही पूरा कर लिया था।
Randomly scrolled cb, Bro John Hastings, what is this.. Whoever watched this masterclass educate me, soo curious to know wt hpnd 😭😭🤣🤣 pic.twitter.com/vXw5J2FTT3
— Shravan (@shravanksk194) July 29, 2025
ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की शर्मनाक हार
लीसेस्टर के ग्रेस रोड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चैंपियन 11.5 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए सिर्फ 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और उसमें से भी किसी भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छुआ। टीम के लिए बेन डंक ने 26 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान चैंपियन ने 7.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 10 विकेट जीत अपने खाते में डाल ली। इस दौरान ओपनिंग पर उतरे शरजील खान ने 5 चौकों की मदद से 32* और सोहैब मकसूद ने 4 चौकों की मदद से 28* रनों की पारी खेली।
आईपीएल में केकेआर ने विजेता बनाने वाले कोच से तोड़ा नाता, अगले सीजन से पहले किया बाहर