Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? रिपोर्ट ने बढ़ाई भारतीय फैंस की टेंशन!

Jasprit Bumrah, IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह का पांचवां टेस्ट मिस करना लगभग तय नजर आ रहा है। तो आइए जानते हैं कि अगर बुमराह लंदन के केनिंग्टन ओवल में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह कौन लेगा।

iconPublished: 30 Jul 2025, 10:33 AM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 10:35 AM

Jasprit Bumrah To Miss IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आखिरी मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे।

ESPNcricinfo में छपी एक रिपोर्ट में साफ-साफ बताया गया कि बुमराह पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। मेडिकल टीम ने बुमराह से कहा कि यह फैसला उनकी बैक को सरक्षित रखने और लॉन्ग टर्म को दिमाग में रखकर लिया गया है।

तीन टेस्ट खेल चुके हैं Jasprit Bumrah

बता दें कि सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया था कि बुमराह 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट ही खेलेंगे। वह 3 टेस्ट खेल चुके हैं। ऐसे में 5वें और आखिरी टेस्ट में उनका रेस्ट करना लाजमी हो जाता है।

Jasprit Bumrah

कौन लेगा बुमराह की जगह?

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बुमराह की जगह किसे टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा? रिपोर्ट में इस बात का जिक्र करते हुए बताया गया कि बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप को शामिल किया जा सकता है।

इंजरी के चलते आकाश चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब पांचवें टेस्ट से पहले आकाशदीप ने अभ्यास शुरू कर दिया है। सीरीज में 2 मैच खेल चुके आकाश ने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट में आकाश ने 10 विकेट हॉल लिया था। हालांकि फिर लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट में वह सिर्फ 01 विकेट ही अपनी झोली में डाल सके थे।

Akash Deep

इंग्लैंड सीरीज में आगे

गौरतलब है कि 4 टेस्ट पूरे हो जाने के बाद मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। अब टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश मुकाबले में जीत हासिल कर या मुकाबला ड्रॉ करवा कर सीरीज पर अपना नाम लिखवाने की कोशिश करेगी।

Read more: India vs England: पहली जीत के लिए 35 साल का इंतजार... लंदन के केनिंग्टन ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? जान लीजिए

IND vs ENG 5th Test Dream11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट में बनाएं फैंटेसी टीम, इन खिलाड़ियों को चुनकर जीत सकते हैं करोड़ो

आईपीएल में केकेआर ने विजेता बनाने वाले कोच से तोड़ा नाता, अगले सीजन से पहले किया बाहर

टूटे पैर के साथ खेला ऋषभ पंत, खिलाड़ी नहीं वॉरियर है... दिल्ली के रणजी कोच Sarandeep Singh ने SPORTS YAARI से कही दिल की बात

Follow Us Google News