Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज़ के लगातार दो मैचों में शून्य (डक) पर आउट होने के बाद विराट कोहली की फॉर्म भारतीय क्रिकेट में बहस का विषय बन गई है।
'कोई रोक नहीं पाएगा...' डक पर आउट हो रहे विराट कोहली को मिला इरफान पठान का साथ, दिया फॉर्म सुधारने का मंत्र
Irfan Pathan on Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद विराट कोहली पहली बार टीम इंडिया में लौटे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला खामोश रहा। पहले वनडे में मिशेल स्टार्क की गेंद पर चौथे स्टंप चैनल में एज देकर आउट हुए, जबकि दूसरे वनडे में ज़ेवियर बार्टलेट की इनकमिंग डिलीवरी ने उनका विकेट लिया। लगातार दो डक ने फैंस और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।
बता दें कि भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दो मैच पहले ही खेले जा चुके हैं। इन दोनों मैचों में विराट कोहली जीरो पर आउट हुए थे। जिसके बाद इरफ़ान पठान ने उन्हें अपनी फॉर्म सुधारने की सलाह दी।
इरफान पठान का कोहली को गुरु मंत्र
पठान ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली की फॉर्म टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "विराट कोहली को सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करते रहना चाहिए और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाना चाहिए। एक बार जब वह ऐसा करना शुरू कर देंगे, तो किसी भी विरोधी टीम के लिए उन्हें रोकना लगभग असंभव हो जाएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्दी ही इस लय को पकड़ेंगे।"
Irfan Pathan said - "Virat Kohli’s form is important. He needs to rotate the strike and keep the scoreboard moving. Because once he starts doing that, it becomes very difficult for any opposition to stop him. I hope Virat starts rotating the strike quickly, gets some runs on the… pic.twitter.com/IdL4mPxaHr
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 24, 2025
Virat Kohli को रवि शास्त्री की सलाह
पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली को फॉर्म पकड़ने की सलाह दी। शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, "विराट को जल्दी फॉर्म पकड़नी होगी। भारत में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में जगह के लिए मुकाबला कड़ा है। चाहे विराट हों या रोहित या कोई और, कोई भी आराम नहीं करेगा। आज उन्होंने मौका गंवाया, पांव का काम अस्थिर था। वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन लगातार दो डक उनका निराश करेगा।"
कोहली की पिछली चार वनडे पारियों का हाल कुछ ऐसा रहा:
- 23 अक्टूबर, एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 रन
- 19 अक्टूबर, पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 रन
- 9 मार्च, दुबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 1 रन
- 4 मार्च, दुबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल