'रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा...', 4 साल पहले बनाया था सॉन्ग; महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया रिवील, VIDEO

Indian Team Song Reveal: भारत की महिला टीम ने 2025 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद अपने नए गाने को रिवील किया, जिसका वीडियो BCCI के जरिए शेयर किया गया।

iconPublished: 03 Nov 2025, 02:00 PM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 02:02 PM

Indian Team Song Reveal: भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। रविवार को खेले गए 2025 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद महिला टीम की तरफ एक गाने (Indian Team Song) को रिवील किया गया, जिसे करीब 4 साल पहले सोचा गया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, "हमने करीब 4 साल पहले यह तय किया था कि इस टीम सॉन्ग को तभी रिवील करेंगे, जब हम वर्ल्ड कप जीतेंगे और आज वो रात है।"

'रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा' (Indian Team Song)

बता दें कि टीम सॉन्ग में एक लाइन 'रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा' करके भी है, जो बहुत शानदार और गर्व से भरपूर है। गाने की शुरुआत होती है, "टीम इंडिया...कर दे सबकी हवा टाइट, टीम इंडिया हेयर टू फाइट कोई ना लेना हमको लाइट, ऑर फ्यूचर इस ब्राइट। साथ में चलेंगे, साथ में उठेंगे। हम हैं टीम इंडिया, हम साथ में जीतेंगे। हमसे ना लेना कोई पंगा, कर देंगे नंगा, रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा।"

सीधा दिल से (Indian Team Song)

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस गाने को टीम की खिलाड़ियों सहित सपोर्ट स्टाफ ने भी मिलकर गाया। वीडियो में गाने की वाइब अलग ही आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "सीधा दिल से। वूमेन ब्लू के लिए अपना गाना रिवील करने के लिए इससे बेहतर पल नहीं हो सकता।"

Indian team song reveal

फाइनल मुकाबले का हाल (Indian Team Song)

नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। फिर रन चेज के लिए अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई।

Read more: Womens WC 2025: सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली से लेकर अनुष्का शर्मा तक, महिला वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर गदगद हुए सितारे

आंखे नम, चेहरा उदास... राधा यादव और जेमिमा रोड्रिग्स ने कुछ इस तरह से दिया साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को सहारा, VIDEO

हरमनप्रीत कौर-स्मृति मंधाना ने तिरंगे के साथ खिंचवाई तस्वीर, फैंस को रोहित-कोहली की आई याद