महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर टीम इंडिया को मिली 81 करोड़ की रकम, ICC के साथ BCCI ने भी बढ़ाया हाथ

Indian Team Prize Money: भारतीय महिला टीम ने 2025 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस खिताब के बाद भारतीय टीम को कुल करीब 81 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी।

iconPublished: 03 Nov 2025, 04:00 PM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 04:13 PM

Indian Team Prize Money For 2025 Womens World Cup: भारतीय महिला टीम को 2025 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए प्राइज मनी के रूप में मोटी रकम मिली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मिलकर महिला टीम इंडिया की प्राइजी को करीब 81 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है।

बता दें कि आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप के लिए 13.88 मिलियन यूएस डॉयलर (करीब 122.5 करोड़ भारतीय रुपये) के प्राइज पूल का एलान किया था। इसमें से खिताब जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ भारतीय रुपये) मिलेंगे।

BCCI ने महिला टीम पर की पैसों की बरसात (Indian Team Prize Money)

भारतीय बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम इंडिया को 51 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। बता दें कि BCCI वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को अलग से इनाम के तौर पर कुछ रकम जरूर देती है।

Indian Women Team

कुल 81 करोड़ पर पहुंचा प्राइज मनी का आंकड़ा (Indian Team Prize Money)

आईसीसी और बीसीसीआई की रकम मिलाकर टीम इंडिया की प्राइज मनी का आंकड़ा 81 करोड़ पर पहुंच गया है। बताते चलें कि इस बार आईसीसी के प्राइज पूल में महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए पिछले सीजन के मुकाबले 297% का इजाफा किया गया था।

Indian Women Team

हारने वाली दक्षिण अफ्रीका को भी मिली मोटी रकम

गौर करने वाली बात यह भी है कि हारने वाली दक्षिण अफ्रीका को भी करोड़ों की रकम मिली है। आईसीसी की तरफ से रनरअप यानी अफ्रीका टीम को 2.24 यूएस मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ भारतीय रुपये) प्राइज मनी के रूप में दिए गए हैं।

हरमनप्रीत पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान (Indian Team Prize Money)

गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली महिला कप्तान बनीं। हालांकि महिला टीम इससे पहले भी 2 बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन, तीसरी बार उन्हें खिताब जीतने में सफलता मिली।

Read more: जानते हैं हम कहां मैच जीते? विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में ये था मैच का टर्निंग पॉइंट, खुशी से झूम उठा था हर भारतीय

'रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा...', 4 साल पहले बनाया था सॉन्ग; महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया रिवील, VIDEO

हरमनप्रीत कौर-स्मृति मंधाना ने तिरंगे के साथ खिंचवाई तस्वीर, फैंस को रोहित-कोहली की आई याद