IND vs AUS 3rd ODI: 'टॉस हो गया या RCB की ट्रॉफी...', लगातार 18वीं हार पर बना टीम इंडिया का मजाक; रिएक्शन वायरल

IND vs AUS 3rd ODI Toss: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है। इस मैच के जरिए भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 18वां टॉस गंवाया।

iconPublished: 25 Oct 2025, 10:29 AM
iconUpdated: 25 Oct 2025, 10:36 AM

IND vs AUS 3rd ODI 18th Toss Lost: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs AUS 3rd ODI) सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार (25 अक्टूबर) को खेला जा रहा है। इस मैच के जरिए टीम इंडिया ने वनडे लगातार 18वां टॉस गंवाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मेन इन ब्लू का मजाक बनने लगा।

एक यूजर ने 18 टॉस हारने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की याद दिली दी। जैसे बेंगलुरु ने 18 आईपीएल खेलने के बाद पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अलावा भी लोगों ने टॉस हारने पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

IND vs AUS 3rd ODI Toss

क्या बोले फैंस, देखें रिएक्शन (IND vs AUS 3rd ODI)

एक यूजर ने लिखा, "लगातार 18 टॉस हारना अविश्वसनीय और अकल्पनीय है।" वहीं एक यूजर ने बताया कि लगातार 18 टॉस हारने की संभावना कितनी कम है। इसी तरह फैंस ने टॉस गंवाने पर अपने-अपने रिएक्शन दिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि लगातार हार के बाद टीम इंडिया पहला टॉस कब जीतती है।

सीरीज गंवा चुकी है टीम इंडिया (IND vs AUS 3rd ODI)

बता दें कि शुरुआती 2 मुकाबले हारने के साथ टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में गिल ब्रिगेड को DLS के तहत 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में मेन इन ब्लू को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

तीसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में 2 बदलाव (IND vs AUS 3rd ODI)

एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह के रूप में किए। रेड्डी इंजरी के चलते तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं अर्शदीप की जगह स्पिनर को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया गया।

नितीश रेड्डी की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम का हिस्सा बनाया गया। वहीं अर्शदीप सिंह की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को रखा गया है। कुलदीप और प्रसिद्ध सीरीज में पहली बार मुकाबला खेल रहे हैं।

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Read more: IND vs AUS: तीसरे वनडे में कोहली का बल्ला चलेगा? डालें सिडनी की पिच और मौसम पर एक नजर

सिडनी में भी अगर बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हुए विराट कोहली, इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे

IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में बदली टीम इंडिया की प्लेइंग XI, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह को कप्तान शुभमन गिल ने किया बाहर; किसकी हुई एंट्री?