IND vs AUS 3rd ODI Toss: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है। इस मैच के जरिए भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 18वां टॉस गंवाया।
IND vs AUS 3rd ODI: 'टॉस हो गया या RCB की ट्रॉफी...', लगातार 18वीं हार पर बना टीम इंडिया का मजाक; रिएक्शन वायरल
IND vs AUS 3rd ODI 18th Toss Lost: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs AUS 3rd ODI) सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार (25 अक्टूबर) को खेला जा रहा है। इस मैच के जरिए टीम इंडिया ने वनडे लगातार 18वां टॉस गंवाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मेन इन ब्लू का मजाक बनने लगा।
एक यूजर ने 18 टॉस हारने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की याद दिली दी। जैसे बेंगलुरु ने 18 आईपीएल खेलने के बाद पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अलावा भी लोगों ने टॉस हारने पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

क्या बोले फैंस, देखें रिएक्शन (IND vs AUS 3rd ODI)
एक यूजर ने लिखा, "लगातार 18 टॉस हारना अविश्वसनीय और अकल्पनीय है।" वहीं एक यूजर ने बताया कि लगातार 18 टॉस हारने की संभावना कितनी कम है। इसी तरह फैंस ने टॉस गंवाने पर अपने-अपने रिएक्शन दिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि लगातार हार के बाद टीम इंडिया पहला टॉस कब जीतती है।
Toss ho gaya ya RCB ka ipl trophy jeetne ka drought .. 18 loses in a row 🙄🙄😕#INDvsAUS
— Baahubali (@baahubali20_) October 25, 2025
INDIA HAVE LOST 18 CONSECUTIVE TOSSES IN ODI CRICKET. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2025
- The probability of that happening is 1 in 2,62,144 (0.000381%). pic.twitter.com/92OTNHNyan
🚨 Unreal stat! 🚨
— Manoj Umapathy (@manojumapathy1) October 25, 2025
India have lost the toss in 18 straight ODIs — not one win since Nov 15, 2023.
Odds of this happening? 1 in 2.6 lakh! 🤯 pic.twitter.com/kWni5kuHSo
Losing consecutive 18 Tosses is just unbelievable, unimaginable 🤯
— Priyanshu Ranjan (@Priyansh__op) October 25, 2025
India's Last 18 Tosses in ODI
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 25, 2025
L L L L L L L L L L L L L L L L L L*#AUSvIND pic.twitter.com/wvis66p7I3
India has lost last 18 tosses in ODIs in a row😱😨
— Grok7_CSK💛 (@Grok7C65913) October 25, 2025
It is nearly impossible and rare according to laws of probability‼️
The chances of losing 18 tosses in row is 0.000381%, or roughly 1 in 2,62,144🤯💀 pic.twitter.com/L7nJT4fx86
सीरीज गंवा चुकी है टीम इंडिया (IND vs AUS 3rd ODI)
बता दें कि शुरुआती 2 मुकाबले हारने के साथ टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में गिल ब्रिगेड को DLS के तहत 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में मेन इन ब्लू को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
तीसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में 2 बदलाव (IND vs AUS 3rd ODI)
एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव नितीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह के रूप में किए। रेड्डी इंजरी के चलते तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं अर्शदीप की जगह स्पिनर को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया गया।
नितीश रेड्डी की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम का हिस्सा बनाया गया। वहीं अर्शदीप सिंह की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को रखा गया है। कुलदीप और प्रसिद्ध सीरीज में पहली बार मुकाबला खेल रहे हैं।
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Read more: IND vs AUS: तीसरे वनडे में कोहली का बल्ला चलेगा? डालें सिडनी की पिच और मौसम पर एक नजर