IND vs ENG 5th Test Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि यहां की पिच का मिजाज कैसा होगा।
IND vs ENG 5th Test Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज काटेंगे गदर? जानिए ओवल की पिच का कैसा होगा मिजाज

IND vs ENG 5th Test Pitch Report Kennington Oval: भारत और इंग्लैंड की टीमें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए लंदन के केनिंग्टन ओवल में आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले की शुरुआत 31 जुलाई, गुरुवार से होगी। अब तक खेले जा चुके सीरीज के चारों टेस्ट में पिच काफी हद तक बल्लेबाजों के पक्ष में दिखी है, जहां खूब रनों की बरसात हुई है।
तो आइए जानते हैं कि पांचवें टेस्ट में पिच का मिजाज क्या हो सकता है। क्या लंदन के केनिंग्टन ओवल में भी बाकी चारों टेस्ट की तरह बल्लेबाजों के लिए मदद होगी या फिर इस मैदान पर गेंदबाजों को दबदबा देखने को मिलेगा?
केनिंग्टन ओवल की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 5th Test Pitch)
लंदन के केनिंग्टन ओवल पर टॉस जीतकर बॉलिंग करना ज्यादा फायदेमंद होता है। इस मैदान पर पिच पर अक्सर हरी घास छोड़ी जाती है, जो तेज गेंदबाजों को मदद करती है। घास के साथ अगर ओवरकास्ट कंडीशन मिल जाए तो इस मैदान पर गेंदबाजों की चांदी हो सकती है।

बल्लेबाजों को कब फायदा पहुंचाती है पिच?
तो आपको बता दें कि इस मैदान पर वक्त बढ़ने के साथ बैटिंग करना आसान हो जाता है। जैसे घास खत्म होती है, बल्लेबाजी के लिए मदद बढ़ना शुरू होती है। हालांकि गौर करने वाली बात यह कि ओवल में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी मुख्य स्पिनर को जगह नहीं दी है। टीम में स्पिन ऑलराउंडर जैकब बेथल जरूर मौजूद हैं। इस लिहाज से तो यही समझ आ रहा है कि पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद होगी।

मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
Read more: IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में फिर होगी करुण नायर की वापसी? गिल-गंभीर का प्लान हिला देगा आपका दिमाग!