IND vs ENG 5th Test Live Streaming: कब, कहां और कैसे 'फ्री' में लाइव देखें भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट? यहां मिलेगी फुट डिटेल

IND vs ENG 5th Test Live Streaming In India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट की शुरुआत 31 जुलाई से होगी। तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को इंडिया में कब, कहां और कैसे 'फ्री' में देख सकते हैं।

iconPublished: 31 Jul 2025, 09:45 AM
iconUpdated: 31 Jul 2025, 09:49 AM

IND vs ENG 5th Test Live Streaming In India Detail: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट की शुरुआत 31 जुलाई, गुरुवार यानी आज से होगी। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर में 3:30 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा। इस मैच के जरिए सीरीज का फैसला होगा।

एक तरफ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाने का मौका है। दूसरी तरफ मेजबान इंग्लैंड आखिरी मुकाबला जीतकर या ड्रॉ करवा सीरीज पर अपना लिखवाना चाहेगी । तो आइए जानते हैं कि आप इस दिलचस्प मुकाबले को कब, कहां और कैसे 'फ्री' में देख पाएंगे।

कब होगा मैच? (IND vs ENG 5th Test)

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार से शुरू होगा। भारतीय समय के अनुसार सभी पांचों दिन मुकाबले की शुरुआत 3:30 बजे से होगी, जबकि पहले दिन टॉस 3 बजे होगा।

IND vs ENG

कहां खेला जाएगा मैच? (IND vs ENG 5th Test)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा, जहां कई भाषाओं की कॉमेंट्री के साथ आप मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।

IND vs ENG

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत में मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के जरिए 'फ्री' में की जाएगी।

मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

Read more: कंबोज-शार्दुल OUT, कुलदीप-अर्शदीप IN ... ओवल टेस्ट में दिख सकता है गिल- गंभीर का 'मास्टरप्लान', कैसी होगी भारत की Playing XI?

IND vs ENG 5th Test Weather: ओवल टेस्ट में खूंटा गाड़ने को तैयार टीम इंडिया, कहींं बारिश न बन जाए विलेन!

Priyansh Arya Exclusive Interview: कौन है प्रियांश आर्य के 4 फेवरिट खिलाड़ी? जिनको खेलता देख हो जाते हैं मंत्रमुग्ध

Shreyas Iyer कैसे कप्तान है? पंजाब किंग्स में श्रेयस के साथ खेल चुके प्रियांश आर्य ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News