IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में बदली टीम इंडिया की प्लेइंग XI, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह को कप्तान शुभमन गिल ने किया बाहर; किसकी हुई एंट्री?

IND vs AUS 3rd ODI: सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 25 Oct 2025, 09:06 AM
iconUpdated: 25 Oct 2025, 09:14 AM

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया एक बार फिर टॉस हार गई। टॉस हारने के साथ इस बार टीम इंडिया की प्लेइंग XI भी बदल गई है।

सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में कंगारू टीम का जलवा देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने पहला और दूसरा वनडे मुकाबला जीत सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। ऐसे में तीसरा वनडे मुकाबला टीम इंडिया के लिए साख बचाने का आखिरी मौका है।

IND vs AUS 3rd ODI: प्लेइंग XI में हुए बदलाव

सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अभी तक सीरीज से बाहर चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव को कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग XI के लिए चुना तो वहीं नीतीश रेड्डी को चोट के कारण बाहर होना पड़ा।

IND vs AUS 3rd ODI: अर्शदीप सिंह हुए बाहर

दूसरा बदलाव भारत ने प्लेइंग XI में अर्शदीप सिंह को बाहर करके किया है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दो मैच में तीन विकेट चटकाए थे। लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें भारत की प्लेइंग XI से बाहर कर प्रसिद्ध कृष्णा के साथ जाने का फैसला किया। शुभमन गिल एंड कंपनी हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियी तीसरा वनडे जीतकर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

IND vs AUS तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड

Read More: IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हुए दो बदलाव; कुलदीप के साथ किसकी हुई एंट्री?

IND vs AUS: तीसरे वनडे में कोहली का बल्ला चलेगा? डालें सिडनी की पिच और मौसम पर एक नजर

दो मैचों में ‘डक’… पर स्टारडम बरकरार! सिडनी एयरपोर्ट पर विराट कोहली को देखने उमड़ी भीड़, VIDEO वायरल