Harmanpreet Kaur Tries To Touch Jay Shah Feet: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्टेज पर ट्रॉफी लेने से पहले आईसीसी चेयरमैन जय शाह के पैरा छूना चाहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रॉफी से पहले आशीर्वाद... हरमनप्रीत कौर ने छूना चाहे जय शाह के पैर, फिर ICC चेयरमैन ने ऐसे जीता दिल; VIDEO
Harmanpreet Kaur Tries To Touch Jay Shah Feet: रविवार (02 नवंबर) की रात भारत की महिला टीम ने वो कमाल किया, जिसका पूरा देश सालों से इंतजार कर रहा था। नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया।
इस जीत के बाद जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर पहुंची, तो उन्होंने वहां मौजूद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय के शाह (Jay Shah) के पैर छूना चाहे। लेकिन, जय शाह ने ऐसा जेस्चर किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
वीडियो वायरल (Harmanpreet Kaur)
इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जब हरमनप्रीत ने आईसीसी चेयरमैन के पैर छूकर आशीर्वाद लेना। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
WHAT A BEAUTIFUL MOMENT TEAM INDIA WITH WORLD CUP TROPHY.🥹🇮🇳 pic.twitter.com/hYHeWbrTot
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 2, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि हरनप्रीत स्टेज पर जय शाह से ट्रॉफी लेने के लिए जाती हैं। वह ट्रॉफी लेने से पहले पैर छूकर आईसीसी चेयरमैन का आशीर्वाद लेने का कोशिश करती हैं, लेकिन जय शाह उन्हें ऐसा करने से रोक देते हैं। अब जय शाह का यह जेस्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला टीम की पहली आईसीसी ट्रॉफी (Harmanpreet Kaur)
बता दें कि यह भारतीय महिला टीम की पहली आईसीसी ट्रॉफी रही। इससे पहले टीम इंडिया ने एशिया कप जैसे ट्रॉफी तो जीती थी, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा सकी थी। बताते चलें कि तीसरी बार फाइनल खेलने के बाद टीम ट्रॉफी जीतने में सफल हुई।

फाइनल में 52 रन से मिली जीत (Harmanpreet Kaur)
नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बोर्ड पर लगाए थे। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी अफ्रीका टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया को 52 रनन से जीत नसीब हुई।