Dhruv Jurel: भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट में ध्रुव जुरेल की एंट्री पक्की, BCCI ने खुद दे दिया बड़ा हिंट; देखें VIDEO

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का खेलना तय माना जा रहा है। बीसीसीआई ने इस बारे में एक वीडियो भी जारी किया है।

iconPublished: 31 Jul 2025, 02:10 PM
iconUpdated: 31 Jul 2025, 11:34 PM

BCCI Hints on Dhruv Jurel: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब निर्णायक मोड़ में पहुंच गई है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ओवल में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाना है। जिसमें भारतीय टीम के लिए कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

सबसे बड़ा बदलाव ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की विकेटकीपर के तौर पर संभावित एंट्री है, जिसके संकेत बीसीसीआई ने अपने हालिया वीडियो में दिए हैं। यह वीडियो उस दिन शेयर किया गया है जब भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है।

ऋषभ पंत की चोट से खुला जुरेल के लिए रास्ता

मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका तब लगा जब उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। इसके बावजूद, पंत ने चोटिल अवस्था में अर्धशतक जड़ा, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर पाए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने विकेटकीपिंग की। अब पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को अंतिम टेस्ट में मौका मिलने की पूरी संभावना है।

BCCI Hints on Dhruv Jurel in India Playing 11 Against England in IND vs ENG The Oval Test

बीसीसीआई ने वीडियो जारी कर दिया संकेत

बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपनी भावनाओं को शेयर किया है। अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए जुरेल ने कहा, "विदेश में चुनौतियों से पार पाना बेहद खास है। अगर आप वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपका अधिक सम्मान करते हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं और मैदान पर खुद को साबित करना चाहता हूं।"

ध्रुव जुरेल पहले ही दो टेस्ट मैचों में बतौर सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर शामिल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें आखिरी टेस्ट में फुल-टाइम विकेटकीपर के तौर पर खेलने का मौका मिल सकता है।

Dhruv Jurel पर धोनी मूवी वाला मीम हुआ वायरल

बतौर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अब तक सिर्फ विकेटकीपिंग की है, उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर दिलचस्प मीम्स वायरल हो रहे हैं। खासकर फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें युवा धोनी कहते हैं, "सर, मैं बल्लेबाजी करना चाहता हूं," और उन्हें जवाब मिलता है, "तू विकेटकीपिंग करेगा।"

Dhruv Jurel MS Dhoni Meme

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ध्रुव जुरेल ने कहा, "वो मीम सबसे मजेदार था।"

Read More Here:

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

VIDEO: जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने आए हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन; अब हो रहा VIRAL

Follow Us Google News