Shreyas Iyer Injury Update By BCCI: भारतीय बोर्ड ने श्रेयस अय्यर की इंजरी पर ताजा अपडेट शेयर किया। तो आइए जानते हैं कि अब मैदान पर उनकी वापसी कब होगी।
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर BCCI ने दिया ताजा अपडेट, जानें मैदान पर कब होगी वापसी?
Shreyas Iyer Injury Update By BCCI: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इंजरी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर ताजा अपडेट दिया है। अय्यर को सिडनी में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में इंजरी हुई थी। भारतीय बल्लेबाज कैच लेने प्रयास में चोटिल हुए थे। इजरी के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।
बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लेने के लिए अय्यर उल्टा भागे थे। कैच लेने बाद वह जमीन पर जोर से गिरे थे, जिससे उनकी पसलियों में चोट लगी थी। तो आइए जानते हैं कि अब 2 दिन बाद यानी सोमवार (27 अक्टूबर) को BCCI ने उनकी इंजरी पर क्या अपडेट दिया।
BCCI की मीडिया एडवाइजरी (Shreyas Iyer)
BCCI की तरफ से जारी की गई मीडिया एडवाइजरी में कहा गया, "श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते वक्त बाएं निचले पसली एरिया में चोट लगी। उन्हें आगे के मूल्यांकन के लिए अस्पताल ले जाया गया।"
Medical update on Shreyas Iyer. Details 🔽 #TeamIndia | #AUSvIND https://t.co/8LTbv7G1xy
— BCCI (@BCCI) October 27, 2025
सिडनी में रिकवरी मोड पर अय्यर (Shreyas Iyer)
आगे कहा गया, "स्कैन से पता चला है कि प्लीहा में घाव है। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी रोजाना की प्रोग्रेस का मूल्यांकन करेंगे।" हालांकि यह नहीं बताया गया कि मैदान पर उनकी वापसी कब होगी।

दूसरे वनडे में खेली थी शानदार पारी
गौरतलब है कि एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था। नंबर चार पर बैटिंग करते हुए श्रेयस ने 77 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली थी। हालांकि मुकाबले में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।