Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर BCCI ने दिया ताजा अपडेट, जानें मैदान पर कब होगी वापसी?

Shreyas Iyer Injury Update By BCCI: भारतीय बोर्ड ने श्रेयस अय्यर की इंजरी पर ताजा अपडेट शेयर किया। तो आइए जानते हैं कि अब मैदान पर उनकी वापसी कब होगी।

iconPublished: 27 Oct 2025, 01:11 PM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 01:24 PM

Shreyas Iyer Injury Update By BCCI: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इंजरी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर ताजा अपडेट दिया है। अय्यर को सिडनी में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में इंजरी हुई थी। भारतीय बल्लेबाज कैच लेने प्रयास में चोटिल हुए थे। इजरी के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।

बता दें कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लेने के लिए अय्यर उल्टा भागे थे। कैच लेने बाद वह जमीन पर जोर से गिरे थे, जिससे उनकी पसलियों में चोट लगी थी। तो आइए जानते हैं कि अब 2 दिन बाद यानी सोमवार (27 अक्टूबर) को BCCI ने उनकी इंजरी पर क्या अपडेट दिया।

BCCI की मीडिया एडवाइजरी (Shreyas Iyer)

BCCI की तरफ से जारी की गई मीडिया एडवाइजरी में कहा गया, "श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते वक्त बाएं निचले पसली एरिया में चोट लगी। उन्हें आगे के मूल्यांकन के लिए अस्पताल ले जाया गया।"

सिडनी में रिकवरी मोड पर अय्यर (Shreyas Iyer)

आगे कहा गया, "स्कैन से पता चला है कि प्लीहा में घाव है। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी रोजाना की प्रोग्रेस का मूल्यांकन करेंगे।" हालांकि यह नहीं बताया गया कि मैदान पर उनकी वापसी कब होगी।

Shreyas Iyer Injury

दूसरे वनडे में खेली थी शानदार पारी

गौरतलब है कि एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था। नंबर चार पर बैटिंग करते हुए श्रेयस ने 77 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली थी। हालांकि मुकाबले में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Read more: Pratika Rawal: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल पाएंगी प्रतिका रावल? कप्तान हरमनप्रीत ने दिया चोट पर बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की इंजरी ने बढ़ाई टेंशन, अब भी ICU में भर्ती; इंटरनल ब्लीडिंग से लेकर जानें ताजा अपडेट

Fact Check: सिडनी में 'RO-KO' शो के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का वीडियो वायरल, जानें VIRAL VIDEO की पूरी सच्चाई