AB de Villiers: एबी डिविलियर्स के बेटे ने लगाई करियर की पहली 'फिफ्टी', उम्र सिर्फ 10 साल; माता-पिता खुशी से गदगद

AB de Villiers Son 1st Fifty: पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एबी डिविलयर्स के बेटे ने अपने करियर की पहली फिफ्टी लगाई, जिस पर उनके पिता और मां खुशी से गदगद दिखाई दीं।

iconPublished: 27 Oct 2025, 11:00 AM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 12:02 PM

AB de Villiers Son 1st Fifty: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने वक्त में गेंदबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक दिग्गज गेंदबाजों के सामने दमदार बल्लेबाजी कर अपना नाम बनाया। अब डिविलियर्स का बेटा अब्राहम भी पिता की राह पर चलता हुआ दिख रहा है। उनके बेटे ने अपने करियर की पहली फिफ्टी लगाकर सुर्खियां बटोरीं।

बेटे की पहली फिफ्टी पर पिता एबी डिविलियर्स और मां डेनियल डिविलियर्स खुसी से गदगद नजर आए। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर अपनी खुशी जाहिर की। उनकी इंस्टा स्टोरी से ही बेटे के पहले अर्धशतक की खबर सामने आई।

इंस्टा स्टोरी वायरल (AB de Villiers)

सोशल मीडिया पर डिविलियर्स और डेनियल की इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है। मां डेनियल ने अपनी स्टोरी पर बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमारे बेबी एबी ने कल पहला अर्धशतक लगाया।" इस स्टोरी को रीशेयर करते हुए डिविलियर्स ने लिखा, "गर्व की बात है और ये उन्होंने यह पारी अपने नए 360 बैट से खेली।"

3 बच्चों के पिता हैं एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

बता दें कि एबी डिविलियर्स तीन बच्चों के माता-पिता हैं। उनके 2 बेटे हैं, जिनके नाम अब्राहम और जॉन रिचर्ड है। वहीं एक बेटी है, जिसका नाम येंते है। बताते चलें कि अब्राहम सबसे बड़े बेटे हैं, जिनका जन्म 2015 में हुआ था। वह पिता की तरह क्रिकेट बनने का ख्वाब देखते हैं, जिसके लिए क्लब में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

AB de Villiers children
AB de Villiers children

एबी डिविलियर्स का अंतर्राष्ट्रीय करियर

बात करें डिविलियर्स के अंतर्राष्ट्रीय करियर की, तो वह अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले प्लेयर थे। डिविलियर्स ने अपने करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट की 191 पारियों में उन्होंने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए। इसके अलावा वनडे की 218 पारियों में 9577 रन बनाए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 75 पारियों में 1672 रन स्कोर किए।

Read more: जसप्रीत बुमराह या सचिन तेंदुलकर, वनडे में किसने चटकाए ज्यादा विकेट? आंकड़े आपको भी कर देंगे हैरान

Fact Check: सिडनी में 'RO-KO' शो के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का वीडियो वायरल, जानें VIRAL VIDEO की पूरी सच्चाई

रोहित-कोहली को आखिरी बार खेलता देख रोने लगे ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर, VIDEO आपकी आंखें भी कर देगी नम