WTC Final: तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, Team India अच्छी वापसी के बाद भी बैकफुट पर

टीम इंडिया (Team India) ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और Ajinkya Rahane और Shardul Thakur की शानदार पारियों की बदौलत 296 रन बनाए।

New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच खेले जा रहे  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final)  मैच के  तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। आज सुबह दिन की शुरुआत में टीम इंडिया (Team India) ने अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत, ऑल आउट होने से पहले 296 रन बनाए।

आज इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की मदद से टीम इंडिया ने कुछ हद तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिरोध किया और फालोऑन बचा लिया। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने खेल की समाप्ति पर 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन की समाप्ति पर मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरून ग्रीन 7 रनों पर नॉट आउट हैं। 

ये भी पढ़ेंः WC 2023: अहमदाबाद में खेलने का इच्छुक नहीं है Pakistan, इन शहरों में मांगे अपने मैच

शुरुआती झटके के बाद रहाणे और ठाकुर की फिफ्टी 

Image Credit ICC

आज सुबह टीम इंडिया ने अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उसे जल्द ही आज का पहला झटका लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज केएस भरत अपने स्कोर में बिना कोई इजाफा किए आउट हो गए। उन्हें स्कॉट बोलेंड ने बोल्ड किया। उस समय ऐसा लगा कि भारत की पारी सस्ते में सिमट सकती है। 

फिर रहाणे के साथ बल्लेबाजी करने आए लॉर्ड ठाकुर। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दोनों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने लंच तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। इस साझेदारी के दौरान दोनों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। 

ये भी पढ़ेंः भारतीय फैंस को मिली खुशखबरी, फ्री में देख सकेंगे World Cup और Asia Cup

रहाणे की यादगार वापसी, टीम इंडिया की पारी 296 पर सिमटी 

Image Credit ICC

लंच के बाद शतक की ओर बढ़ रहे रहाणे को कैमरून ग्रीन ने लाजवाब कैच लेकर पैवेलियन वापस भेज दिया। पैट कमिस की गेंद आउट होने से पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए रहाणे ने 89 रनों की यादगार पारी खेली और टीम में अपनी वापसी को सही ठहराया। इस मैच के जरिए रहाणे की टीम इंडिया में 18 महीने बाद वापसी हुई थी। 

वहीं शार्दूल ने 51 रन के स्कोर पर ग्रीन की गेंद पर आउट होने से पहले ओवल के मैदान पर अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। पहली पारी में टीम इंडिया की पारी 296 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिस (Pat Cummins) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि स्कॉट बोलेंड, स्टार्क और ग्रीन ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा लियोन के हिस्से 1 विकेट आया। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final: KS Bharath ने पकड़ा ऐसा कैच, कायल हो ICC ने किया वीडियो शेयर

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में खराब शुरुआत 

Image Credit icc

173 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में ही पैवेलियन लौट गए। डेविड वार्नर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने, उन्हें सिराज ने 1 रन के स्कोर पर भरत के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद ख्वाजा भी भरत के ही हाथों कैच आउट हुए, उन्हें उमेन्श ने 13 रनों पर चलता किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 24 रन जा पहुंचा। लेकिन फिर युवा मार्नस लाबुशेन और अनुभवी स्टीव स्मिथ ने परिस्थितियों को देखकर संभल कर बल्लेबाजी की। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की, जो स्टीव स्मिथ के आउट होने से टूटी। स्मिथ तेज तर्रार 34 रन बनाने के बाद जडेजा का शिकार बने।

Image Credit ICC

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पिछली पारी के शतकवीर ट्रेविस हेड आज रंग में नजर नहीं आए। उन्हें टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंद से परेशान करके रखा। आखिरकार उन्हें जडेजा ने 18 रनों पर आउट कर दिया। लेकिन दूसरे छोर से लाबुशेन गेंदबाजों द्वारा परेशान किए जाने के बाद भी टिके रहे। तीसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 123 रन था। लाबुशेन 41 और ग्रीन 7 रनों पर अविजित हैं, उसके पास 296 रनों की लीड हो गई है। 

Latest Stories