WC 2023: अहमदाबाद में खेलने का इच्छुक नहीं है Pakistan, इन शहरों में मांगे अपने मैच

पाकिस्तान विश्व कप के दौरान अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के मैच 3 शहरों चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में रखे जायें, तो बेहतर होगा। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल को लेकर उठापटक लंबे समय से जारी है। इसका नतीजा भारत में होने वाले विश्व कप 2023 (WC 2023) को लेकर भी पड़ा है। भारत के एशिया कप (Asia Cup) खेलने पाकिस्तान (Pakistan) जाने से इंकार के बाद पाकिस्तान ने भी विश्व कप 2023 खेलने के लिए नहीं आने की धमकी दी थी। लेकिन वो कोरी धमकी साबित हुई, क्योंकि वो अब भारत में आकर विश्व कप खेलने के लिए राजी हो गया है। 

ये भी पढ़ेंः भारतीय फैंस को मिली खुशखबरी, फ्री में देख सकेंगे World Cup और Asia Cup

ICC के प्रेसीडेंट और CEO से बातचीत में पीसीबी चीफ नजम सेठी ने आईसीसी से ये रिक्वेस्ट की है कि पाकिस्तान विश्व कप के दौरान अहमदाबाद में तब तक नहीं खेलना चाहेगा, जब तक वो मैच नॉक आउट मैच न हो। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि अगर पाकिस्तान के मैच 3 शहरों चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में रखे जायें, तो बेहतर होगा। 

ये भी पढ़ेंः R Ashwin को न खिलाने पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा 'नंबर 1 गेंदबाज को कैसे ड्रॉप कर सकते हैं'

पाकिस्तान अहमदाबाद में खेलने का इच्छुक नहीं 

Image Credit ICC

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने आईसीसी (ICC) के चेयरमैन ग्रेग बार्कले और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ज्योफ एलार्डिस को अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के मैचों को खेलने को लेकर अपनी आशंकाओं से अवगत करा दिया है।

ये भी पढ़ेंः WTC Final के बीच Prasidh Krishna ने की शादी, IPL फ्रेंचाईजी ने दी जानकारी

पीसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच खेलने की अपनी अनिच्छा के बारे में आईसीसी के अधिकारियों को जानकारी दे दी है। साथ ही उन्होंने अपनी पसंद के शहरों के बारे में भी बताया है। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final 2023: 'अश्विन को बाहर करना...', सामने आया कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

पीसीबी सूत्रों के मुताबिक, "नजम सेठी ने बार्कले और अलार्डिस को जानकारी दे दी है कि पाकिस्तान अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहता, जब तक कि वो मैच नॉकआउट या फाइनल जैसा मैच ना हो। उन्होंने आईसीसी से अनुरोध किया है कि अगर पाकिस्तान सरकार भारत जाकर विश्व कप खेलने की अनुमति देती है, तो बेहतर ये होगा कि पाकिस्तान के मैच चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में कराए जायें।"

Latest Stories