R Ashwin को न खिलाने पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा 'नंबर 1 गेंदबाज को कैसे ड्रॉप कर सकते हैं'

इस फाइनल मैच में एक अतिरिक्त सीमर को खिलाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्रमुख स्पिनर अश्विन (R Ashwin) को बाहर करने का निर्णय लिया। 

New Update
Image Credit BCCI

Image Credit BCCI

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच  भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को अश्विन की कमी काफी खली। इस फाइनल मैच में एक अतिरिक्त सीमर को खिलाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को बाहर करने का निर्णय लिया। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final के बीच Prasidh Krishna ने की शादी, IPL फ्रेंचाईजी ने दी जानकारी

रोहित के इस फैसले की भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कड़ी आलोचना की। सुनील गावस्कर ने इस मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए अश्विन की गैरमौजूदगी पर सवाल खड़े किए। सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम में अनुभवी फिरकी गेंदबाज आर अश्विन का नाम नहीं होना हैरान करने वाली बात है। मेरी समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें न खिलाने का ये फैसला कैसे सही हो सकता है।  

ये भी पढ़ेंः WTC Final 2023: 'अश्विन को बाहर करना...', सामने आया कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

गावस्कर ने कहा अश्विन को कैसे बाहर कर सकते हैं?

image credit bcci

सुनील गावस्कर ने WTC फाइनल के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, "अश्विन के टीम में न होने से मैं हैरान हूं, क्योंकि उनकी बदौलत ही टीम इंडिया यहां तक पहुंची है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है, जबकि अश्विन ने लंबे प्रारूप में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आप दुनिया के नंबर वन गेंदबाज को कैसे टीम से बाहर रख सकते हैं? इस फाइनल में उमेश यादव के स्थान पर अश्विन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।" 

ये भी पढ़ेंः WTC Final: KS Bharath ने पकड़ा ऐसा कैच, कायल हो ICC ने किया वीडियो शेयर

आगे महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा "ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास इस प्लेइंग इलेवन में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसमें डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के नाम शामिल हैं। इसलिए मैं हैरान हूं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के 5 बल्लेबाज़ होते हुए भी भारत की टीम में ऑफ स्पिनर आर अश्विन क्यों नहीं हैं? इस विकेट पर अश्विन को खिलाना चाहिए था।"

Latest Stories